
पत्नी संग अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस की तस्वीर गलत दावे से शेयर की गयी
- प्रकाशित 15 जुलाई 2024, 14h32
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
तस्वीर को फ़ेसबुक पर यहां 25 जून 2024 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "जॉर्ज सोर्सस जिसने मोदी सरकार को हराने के लिये पैसा पानी की तरह बहाया उसे इस बात के लिये तैयार किसने किया, य़ह रिश्ता क्या कहलाता है."
तस्वीर के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा है, "भारत की केंद्रीय कांग्रेस पार्टी की सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लड़की भारत में नरेंद्र मोदी जी के विरोध में काम करने वाले जॉर्ज सोरोस के साथ आपत्ति जनक अवस्था में. क्या देश विरोध में मनमोहन सिंह की पुत्री इतना गिर गयी हैं. विचार योग्य बात."

ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी विश्लेषकों की उम्मीदों और एग्जिट पोल को धता बताते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतीं हैं, जो नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
इस तस्वीर को फ़ेसबुक और सोशल मीडिया साइट X पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है.
गलत पहचान
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में कहा है कि जॉर्ज सोरोस, जिन्होंने चुनाव से पहले मोदी की आलोचना की थी, को कांग्रस पार्टी से जोड़ने वाले आरोप "पूरी तरह से गलत" और "दुर्भावनापूर्ण" हैं.
लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले 2 अप्रैल को X पर एक पोस्ट में कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने आरोपों को लेकर भारत के चुनाव आयोग में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है (आर्काइव्ड लिंक).
इसके अलावा, तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि गलत दावे से शेयर की जा रही तस्वीर में वास्तव में सोरोस अपनी पत्नी के साथ दिख रहे हैं, न कि मनमोहन सिंह की पुत्री के साथ.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने 12 अगस्त, 2012 को सोरोस और बोल्टन द्वारा अपनी सगाई की घोषणा के बारे में एक आर्टिकल में यही तस्वीर प्रकाशित की थी (आर्काइव्ड लिंक).
तस्वीर का कैप्शन है, "जॉर्ज सोरोस और उनकी मंगेतर, टैमिको बोल्टन".
नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

रॉयटर्स न्यू़ज एजेंसी ने भी सोरोस और बोल्टन की सगाई की खबर के साथ एक ऐसी ही तस्वीर उस समय प्रकाशित की थी.

इस जोड़े ने सितंबर 2013 में शादी की, जिसकी एक तस्वीर AFP द्वारा भी खींची की गई थी.
भारत के प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद उनकी प्रोफ़ाइल के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन बेटियां हैं. इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि वो बोल्टन जैसी नहीं दिखती हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
सोरोस ने लंबे समय से पारदर्शिता और लोकतंत्र को बढ़ावा देने वाली कई परियोजनाओं को फ़ंड किया है, जिसके कारण उनके खिलाफ़ अनगिनत षड्यंत्र और राजनीतिक रूप से प्रेरित हमले लगातार होते रहे हैं.
एएफ़पी ने सोरोस से जुड़ी अन्य गलत सूचनाओं का खंडन यहां किया है.
