महाराष्ट्र चुनाव में 5 लाख वोटों की गड़बड़ी की ये खबर भ्रामक है

हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती को लेकर एक भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. सोशल मीडिया पोस्ट्स में मीडिया आउटलेट द वायर की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया कि महाराष्ट्र चुनाव में कुल डाले गए वोटों के मुकाबले कुल गिने गए वोट 5 लाख से अधिक निकले. हालांकि वायर ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्ट करने के बाद कि रिपोर्ट में बताये गए आंकड़ों में पोस्टल बैलट वोट शामिल नहीं हैं, अपनी रिपोर्ट में संशोधन किया. हालांकि डाले गए और गिने गए वोटों की संख्या में विसंगति थी, लेकिन आयोग के आंकड़ों से पता चला कि वास्तव में मतदाताओं द्वारा डाले गए वोट की तुलना में गिने गए वोट कम निकले हैं.

मीडिया आउटलेट 'द वायर' की इस खबर पर आधारित एक पोस्ट को 27 नवम्बर 2024 को X पर शेयर किया गया. 

पोस्ट के कैप्शन का एक हिस्सा है, "महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव क्या किसी बड़े खेल की तरफ़ इशारा कर रहा है ? द वायर, की एक ख़बर ने सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में एक सनससनी फैला दी है. ख़बरों के अनुसार महाराष्ट्र चुनाव में 5,04,313 अतिरिक्त वोट गिने गए. EC के डाटा के अनुसार, अंतिम मतदान 66.05% था, कुल वोट पड़े—64,088,195. कुल गिनती हुई- 64,592,508. कुल पड़े वोटों से 5,04,313 वोट ज्यादा." 

इसके साथ ही पोस्ट में चुनाव आयोग से इस पर जबावदेही मांगी गयी है. 

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एकतरफा जीत हासिल की है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
भ्रामक दावे से शेयर की जा रही पोस्ट का 28 नवंबर 2024 को लिया गया स्क्रीनशॉट

इसी तरह के दावे से यह खबर X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर की गयी है.

हालांकि द वायर ने चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण के बाद अपने रिपोर्ट में सुधार कर लिया.

'भ्रामक खबर'

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा द वायर की लेख को लेकर जारी प्रतिक्रिया उनके आधिकारिक X अकाउंट पर 26 नवंबर को पोस्ट की हुई मिली (आर्काइव्ड लिंक).

द वायर के संपादक को सम्बोधित करती प्रतिक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मौजूद है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी स्पष्टीकरण का स्क्रीनशॉट

इसमें कहा गया है कि लेख "भ्रामक और त्रुटिपूर्ण था जिसे सटीक विवरण के बिना जल्दबाजी में लिखा और प्रकाशित किया गया".

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिखा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर 64,088,195 वोट डाले गए थे, लेकिन लेख में 538,225 डाक मतपत्रों की संख्या का ज़िक्र नहीं किया गया है.

मतदान का डेटा 22 नवंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक). 

उन्होंने बताया कि कुल डाले गए वोट 64,626,420 हैं, और गिने गए कुल वोट 64,592,508 हैं.

आगे अधिकारी ने लिखा, "इसलिए गिने गए कुल वोट डाले गए कुल वोटों से अधिक नहीं हैं."

संशोधित आर्टिकल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रतिक्रिया के बाद द वायर ने अपने लेख में सुधार करते हुए एक सम्पादकीय टिप्पणी जोड़ी (आर्काइव्ड लिंक).

टिप्पणी में कहा गया, "इस रिपोर्ट के पुराने संस्करण में डाले गए डाक वोटों की गिनती का ज़िक्र नहीं था. बाद में रिपोर्ट को सही गणना के साथ अपडेट किया गया है. प्रारंभिक त्रुटि के लिए खेद है."

आर्टिकल के शीर्षक को संशोधित करते हुए लिखा गया: "95 निर्वाचन क्षेत्र, 33,912 वोट: महाराष्ट्र में डाले और गिने गए वोटों के बीच डेटा बेमेल है?" 

नीचे भ्रामक खबर पर आधारित पोस्ट (बाएं) और अपडेट किए गए लेख (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
भ्रामक खबर पर आधारित पोस्ट (बाएं) और अपडेट किए गए लेख (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

द वायर के संशोधित आर्टिकल में कहा गया है कि मतदाता डेटा के उनके विश्लेषण से पता चला कि महाराष्ट्र के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 95 में गिने गए वोटों की संख्या और डाले गए वोटों की संख्या मेल नहीं खाती है.  

रिपोर्ट में लिखा गया है कि 19 निर्वाचन क्षेत्रों में, डाले गए वोटों और डाक मतपत्रों के कुल योग से अधिक वोटों की गिनती की गई.

लेख में कहा गया है, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मौजूदा विसंगतियां चुनावी प्रक्रिया में डेटा पारदर्शिता और सटीकता के महत्व पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करती हैं." 

एएफ़पी ने विधानसभा चुनावों को लेकर शेयर की गयी गलत खबरों को यहां, यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें