'देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का' कहते हुए सीएम योगी का क्लिप्ड वीडियो शेयर किया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 3 जुलाई 2024, 14h00
  • 2 मिनट
  • द्वारा Asma HAFIZ, AFP India
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक एडिटेड वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का बताया है. वीडियो में योगी आदित्यनाथ को ऐसा बोलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, यह दावा गलत है. योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने बयान के बारे में बोल रहे थे जिसे एडिट करके शेयर किया गया है. 

10 जून 2024 को एक यूज़र ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी जी के सुर ही बदल डाले." 

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में इस बार विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन को 80 में 43 सीट्स मिलीं वहीं 'एनडीए' गठबंधन को 37 सीटों से संतोष करना पड़ा. पिछले 2 लोकसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा को उत्तर प्रदेश में इस बार काफ़ी नुकसान हुआ है. इसी को लेकर व्यंग्य करते हुए यूज़र्स वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं, "देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलामानों का है. आप देश को मुसलमान और गैर-मुसलमान के नाम पर ,अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 15 जून 2024

इस वीडियो को इसी तरह के दावे से अनेक यूज़र्स ने फ़ेसबुक पर यहां और X यहां पर शेयर किया है.

हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो एडिटेड है.

क्लिप्ड वीडियो

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 23 अप्रैल, 2024 को समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किया गया मूल वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का टाइटल है: "सीएम योगी ने पीएम मोदी की टिप्पणी को दोहराया, मुसलमानों और गैर-मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया."

नीचे गलत पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और एएनआई के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
गलत पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और एएनआई के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

वीडियो के 3 मिनट 20 सेकंड मार्क पर आदित्यनाथ कहते हैं: "जब कांग्रेस का ये परिवार सुपर पीएम बना हुआ था, डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थें. उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है? आप देश को मुसलमान और गैर-मुसलमान के नाम पर, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं ? (आर्काइव्ड लिंक)."

कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं.

2006 में मनमोहन सिंह ने एक भाषण में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों की मदद के लिए और अधिक उपाय करने का आह्वान करते हुए कहा था कि उनका "संसाधनों पर पहला अधिकार होना चाहिए". 

हालांकि कांग्रेस ने इस बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें