हाथों में हथियार लिए नाचते लोगों का ये पुराना वीडियो पाकिस्तान की एक शादी का है

जून 2024 में टी20 क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में अफ़गानिस्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद से एक पुराना वीडियो, जिसमें कुछ लोग हाथों में बंदूक लेकर नाचते दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह मैच के बाद अफ़गानी लोगों को जश्न मनाते दिखाता है. जबकि वीडियो लगभग मार्च 2021 से ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. 

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 25 जून को शेयर किया गया है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "अफगानिस्तान झटका, ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्व कप के सुपर 8 मैच में 21 रन से टी 20 विश्व कप में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अफगान मे जश्न."

अफ़गानिस्तान द्वारा टी20 विश्व कप सुपर-8 में पहली बार विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद से ही वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

लगभग 1-मिनट 35-सेकेंड के वीडियो में पुरुषों के एक समूह को हाथ में बंदूकें लेकर नाचते हुए देखा जा सकता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 5 जुलाई 2024

ऑस्ट्रेलिया पर अफ़गानिस्तान की जीत के बाद देश की सड़कों पर हज़ारों क्रिकेट प्रशंसकों ने आतिशबाज़ी करके जश्न मनाया था.

27 जून को सेमीफ़ाइनल मैच में दक्षिण अफ़्रीका से हारने के बाद अफ़गानिस्तान का विश्व कप फ़ाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म  X और फ़ेसबुक पर इसी तरह के गलत दावों के साथ शेयर किया गया है.

हालांकि यह अफ़गानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से कम से कम तीन साल पहले का वीडियो है.

इसी वीडियो को AFP ने पहले भी 2021 में एक अन्य गलत दावे के साथ शेयर होने के बाद यहां फ़ैक्ट-चेक किया था.

फ़ुटेज के एक कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि इसे 11 अप्रैल, 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन है: "बन्नू डीजे फुल एचडी वीडियो 2021/बन्नू वेडिंग डांस".

बन्नू, पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वा प्रांत का एक ज़िला है.

वीडियो का डिस्क्रिप्शन है: "यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है और शांतिपूर्ण तरीके से पठानों के सांस्कृतिक विवाह नृत्य का है#बन्नू डीजे फुल एचडी वीडियो 2021."

"पठान" मुख्य रूप से अफ़गानिस्तान और उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में रहने वाले पश्तून जातीय समूह के लोग हैं.

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और 2021 के यूट्यूब फ़ुटेज (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और 2021 के यूट्यूब फ़ुटेज (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

वीडियो को 2021 की कई अन्य पोस्ट्स में भी यहां, यहां और यहां शेयर किया गया है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें