संविधान के पृष्ठों की संख्या न बता पाने के गलत दावे से राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो शेयर किया गया

एक एडिटेड वीडियो इस गलत दावे से सोशल मीडिया पर सैकड़ों बार शेयर किया गया है कि विपक्षी कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान के पृष्ठों की संख्या नहीं बता सके. वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर संसद में विपक्ष की ओर इशारा करते हुए पूछते नज़र आ रहे हैं कि संविधान में कितने पन्ने होते हैं. अगले ही दृश्य में गांधी चुपचाप खड़े नज़र आते हैं. हालांकि, यह दावा गलत है और वीडियो को एडिट किया गया है. अनुराग ठाकुर ने जब सवाल पूछा तो गांधी संसद में मौजूद नहीं थे. 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म X पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राहुल गांधी बता नहीं पाए कितने पन्ने होते है संविधान में... इसे कहते हैं राहुल बाबा को उसी की भाषा मे जवाब देना. अनुराग ठाकुर."

इस साल लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद यह संसद का पहला सत्र था. राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने 'विपक्ष के नेता' के तौर पर बोलते हुए नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना की (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां ).  

इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में विपक्षी पार्टियों पर भी खूब तंज कसे. 

सैकड़ों बार सोशल मीडिया पर देखे गए इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर कहते हैं, "कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टिट्यूशन में... कितने." ठाकुर आगे हाथों से इशारा करते हुए कहते हैं, "ऐसे मोटा करके मत बताओ, पेज कितने होते हैं? हां, रोज लेके घूमते हो कभी खोल के पढ़ो तो सही. अरे पढ़ते हो नहीं, लहराते फिरते हो."

अनुराग ठाकुर का ये बयान उन क्लिपों के साथ जोड़ दिया गया जिनमें राहुल गांधी मौन खड़े हुए दिखते हैं.

Image
गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट

वीडियो को समान दावे से फ़ेसबुक पर यहां और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यहां शेयर किया गया है.

राहुल गांधी ने नियमित रूप से चुनावी रैलियों में संविधान का ज़िक्र किया है और जनता को संबोधित करते हुए कई दफ़ा कहा कि मोदी की बीजेपी अपनी हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति का समर्थन करने के लिए संविधान में भारी बदलाव करना चाहती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस आरोप को ख़ारिज करते हुए स्थानीय न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से कहा कि बीजेपी सरकार की संविधान को बदलने की कोई योजना नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि यह वीडियो एडिटेड है और इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है.

एडिटेड वीडियो

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर संसद टीवी पर 1 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया अनुराग सिंह ठाकुर के संसदीय भाषण के मूल वीडियो का लम्बा वर्ज़न मिला (आर्काइव्ड लिंक).

इस वीडियो में गलत दावे से शेयर की जा रही क्लिप को 56 मिनट, 36 सेकंड पर देखा जा सकता है, जब ठाकुर विपक्ष की तरफ मुखातिब होकर कहते हैं, "मैं आप सबसे एक सवाल और पूछना चाहता हूँ, कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टीट्यूशन में?" इसके बाद वे कहते हैं कि "रोज़ लेकर घूमते हो कभी खोल कर पढ़ो तो सही".

नीचे गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो (बाएं) और संसद टीवी के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो (बाएं) और संसद टीवी के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

इसी बीच 56 मिनट, 47 सेकंड पर कैमरा विपक्ष की ओर घूमता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस वक्त राहुल गांधी वहां मौजूद नहीं हैं.

विपक्ष का वॉकआउट

अनुराग ठाकुर के भाषण के 28वें सेकंड पर राहुल गांधी थोड़ी देर के लिए दिखाई देते हैं. वो लोकसभा अध्यक्ष से "राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद नैशनल एलिजिब्लिटी कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पर चर्चा के लिए एक दिन आवंटित करने" के लिए कहते हैं.

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मुद्दे पर एक नोटिस जमा करने के लिए कहते हैं और अनुराग ठाकुर से मुखातिब होकर उन्हें अपना भाषण जारी रखने को बोलते हैं.

आगे अनुराग ठाकुर द्वारा भाषण फिर से शुरू करने के बाद, 3 मिनट, 16 सेकंड पर विपक्षी सदस्यों को सदन से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है. 

मीडिया आउटलेट ऑन मनोरमा ने विपक्ष के इस वॉकआउट को अपनी रिपोर्ट में कवर किया है (आर्काइव्ड लिंक).

राहुल गांधी के जो विज़ुअल्स गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो में जोड़े गए हैं, वे उनके संसद टीवी पर मौजूद राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव भाषण से लिए गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

इन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है.

नीचे एडिटेड वीडियो (बाएं) और संसद टीवी की वीडियो से लिए गए गांधी के विज़ुअल्स (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image

एएफ़पी ने राहुल गांधी के बारे में अन्य गलत दावों को यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें