
टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड का पुराना वीडियो मुंबई में मुस्लिम समुदाय की रैली के दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 7 अक्टूबर 2024, 10h07
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने सितम्बर 24, 2024 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "नबी के गुलामों के समुंदर का सैलाब उमड़ आया आज मुंबई में अपने हुज़ूर मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लाल्लाहो वसल्लम की मोहब्बत में."
पोस्ट में पूर्व सांसद इम्तियाज़ जलील को टैग किया गया है जिन्होंने हिंदू उपदेशक रामगिरि महाराज और भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे की गिरफ़्तारी के लिए सितम्बर 23 को मुंबई में सैकड़ों वाहनों के काफिले का नेतृत्व किया था (आर्काइव्ड लिंक).
राणे ने पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी के बारे में भड़काऊ टिप्पणी करने वाले उपदेशक रामगिरि महाराज का बचाव करते हुए मुसलमानों को मारने की धमकी दी थी.
हालांकि पूर्व सांसद इम्तियाज़ जलील के साथ आये प्रदर्शनकारियों को मुंबई में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और सरकारी प्रतिनिधियों को अपनी मांगों का एक पत्र सौंपने के बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया.
वीडियो में लोगों से खचाखच भरी सड़क और गाड़ियों का काफ़िला दिखाया गया है. क्लिप में एक इस्लामिक गाना भी अलग से जोड़ा गया है.

इसी तरह के दावे से यह वीडियो X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर की गयी है.
हालांकि वीडियो वास्तव में टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतकर भारतीय टीम के वापस लौटने पर लोगों को मुंबई में जश्न मनाते हुए दिखाता है.
विक्ट्री परेड
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि वीडियो को इम्तियाज़ जलील के विरोध से कुछ महीने पहले 4 जुलाई को X पर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
इंडियन मीडिया आउटलेट 'द रेड माइक' द्वारा शेयर किये गए वीडियो का कैप्शन है, "विश्व चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत में थम गई मुंबई."

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में उत्साही भीड़ से भरी सड़क पर एक खुली छत वाली बस में विक्ट्री परेड में शामिल हुई थी (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से पुष्टि की कि इस वीडियो को मुंबई में मरीन ड्राइव पर फ़िल्माया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी के फ़ोटोग्राफ़र पुनित परांजपे द्वारा उस वक्त ली गयीं तस्वीरों में मरीन ड्राइव पर प्रशंसकों की भीड़ देखी जा सकती है.


एएफ़पी ने पहले इसी तरह के एक वीडियो को फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे मुंबई में मुसलमानों के विरोध प्रदर्शन के रूप में शेयर किया गया था, लेकिन वास्तव में वह पोप की पूर्वी तिमोर यात्रा को दिखाती थी.
