
हांगकांग में विस्फोट में नष्ट टॉयलेट सीट की तस्वीर लेबनान पेजर अटैक के गलत दावे से शेयर की गई
- प्रकाशित 4 अक्टूबर 2024, 13h38
- 3 मिनट
- द्वारा Carina CHENG, एफप हॉन्ग कॉन्ग, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
तस्वीर को फ़ेसबुक पर यहां 19 सितंबर को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "लेबनान में रेडियो, पेजर, ट्रांजिस्टर के अलावा एक और चीज फटी है जिसकी कहीं कोई मीडिया बात ही नही कर रहा."
पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में विस्फोट में नष्ट एक शौचालय की सीट की तस्वीर दिख रही है और फ़र्श पर मलबा बिखरा हुआ है.

तस्वीर को इसी दावे से अंग्रेज़ी, हिब्रू और हिंदी सहित कई भाषाओं में शेयर किया गया है.
हिज़्बुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सैकड़ों पेजर और वॉकी-टॉकी 17 और 18 सितंबर को सिलसिलेवार विस्फोटों में फट गए, जिसका आरोप व्यापक रूप से इज़रायल पर लगाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
इन विस्फोटों में 39 लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए.
हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर किए गए हमले के बाद से हिज़्बुल्लाह ने नियमित तौर पर इज़रायल के साथ बॉर्डर पर गोलीबारी की है, जिसे गाज़ा पट्टी में युद्ध को और उग्र करने का एक प्रमुख कारण माना जाता है.
इज़रायली आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित एएफ़पी की टैली के अनुसार इस हमले के परिणामस्वरूप 1,205 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश नागरिक और कैद में मारे गए बंधक भी शामिल हैं.
आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाये गए 251 लोगों में से 97 अभी भी गाज़ा में हैं, जिनमें से 33 के बारे में इज़रायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं.
हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इज़रायल के जवाबी सैन्य हमले में गाज़ा में कम से कम 41,495 लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश आम नागरिक हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने इन आंकड़ों को विश्वसनीय बताया है.
हालांकि यह तस्वीर लेबनान में पेजर विस्फोटों से संबंधित नहीं है.
हांगकांग में शौचालय में ब्लास्ट
तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) अखबार द्वारा 28 जनवरी, 2020 को प्रकाशित की गई यह तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).
फ़ोटो का कैप्शन है: "27 जनवरी को वेस्ट कॉव्लून में जॉर्डन रोड पर किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल पार्क में एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस द्वारा सार्वजनिक शौचालय में विस्फोट किया गया."
एक सफ़ाईकर्मी ने हांगकांग के जॉर्डन ज़िले में पार्क में स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में सबसे पहले आग लगी हुई देखी थी. SCMP ने कहा कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है, "एक पुलिस सूत्र ने कहा कि यह मामला, जिसे आगजनी के रूप में दर्ज किया गया है, माना जा रहा है कि तात्कालिक रूप से आग लगाने वाले किसी डिवाइस के विस्फोट का परिणाम था."
हांगकांग पुलिस ने 26 सितंबर को एएफ़पी से पुष्टि की है कि यह तस्वीर 2020 में जॉर्डन डिस्ट्रिक्ट में हुई आगजनी की घटना को दिखाती है.
हांगकांग में सार्वजनिक सुविधा की जगहों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों और बम धमाकों की साजिशों का संबंध, कोविड-19 महामारी के दौरान चीन-हांगकांग सीमा को बंद करने का आह्वान करने वाले समूहों और शहर के 2019 के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों से जुड़े समूहों से था (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).
हांगकांग स्थित समाचार वेबसाइट HK01 ने शौचालय विस्फोट की इसी तस्वीर से मिलती जुलती समान तस्वीरें प्रकाशित की हैं (आर्काइव्ड लिंक).
