"जय श्री राम" का नारा लगाते लोगों का ये वीडियो कानपुर से है, महाराष्ट्र से नहीं

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के दो मुख्य गठबंधन -- महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) -- सरकार बनाने के लिए एक दूसरे से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर जय श्री राम के नारे लगाते लोगों का फ़ुटेज इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र की एक सोसाइटी का है. हालांकि असल वीडियो पुराना है जिसे फ़रवरी 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर में फ़िल्माया गया था.

फ़ेसबुक पर 7 नवंबर, 2024 को वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "महाराष्ट्र का मूड. महाराष्ट्र चुनाव का अत्यंत ही सुंदर ढंग से प्रचार प्रारंभ."

वीडियो में कुछ लोग एक सोसाइटी की बिल्डिंग की बालकनी  पर खड़े होकर "जय श्री राम" का नारा लगा रहे है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीशॉट, 7 नवंबर, 2024

दो मिनट, 29 सेकंड के इस वीडियो को इसी तरह के गलत दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और सोशल मीडिया साइट X पर यहां शेयर किया गया है.

यहां प्रमुख चुनावी लड़ाई दो मुख्य गठबंधन -- महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) -- के बीच है; जहा कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) एमवीए की तरफ़ से है और भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे), और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) महायुति की तरफ़ से लड़ रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि गलत दावे से शेयर किया गया वीडियो महाराष्ट्र का नहीं है.

2022 का वीडियो

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये वीडियो 15 फ़रवरी, 2022 को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया मिला. इसके कैप्शन के अनुसार वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में फ़िल्माया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

इसी दृश्य को दिखाता एक वीडियो 12 फ़रवरी, 2022 को  भी फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट का कैप्शन है, "प्रभात फेरी 14वां दिन. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिदिन की भांति होने वाली प्रभात फेरी कल्यानपुर के गौतम नगर के अंतर्गत नवशीलधाम सोसाइटी, विभिन्न अपार्टमेंटो - रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट, कान्हा श्याम अपार्टमेंट, डिविनिटी होम अपार्टमेंट, गुलमोहर अपार्टमेंट, इंपीरियल हाइट अपार्टमेंट, व इंद्रा नगर आदि जगहों पर बड़ी जोरदार जय घोषों और हरसोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसका समापन कल्यानपुर स्टेशन के सामने जी टी रोड पर हुआ."

पोस्ट के कैप्शन में "डिविनिटी होम्स" नाम के एक अपार्टमेंट परिसर का ज़िक्र है जो की गलत दावे की वीडियो से मेल खाता है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और 2022 के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और 2022 के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी ने डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी के साथ तुलना करके वीडियो के स्थान की पुष्टि की (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे की पोस्ट में दिखाई बिल्डिंग (बाएं) और गूगल मैप्स पर मिली बिल्डिंग की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट तुलना में एएफ़पी ने समानताओं को हाइलाइट किया है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में दिखाई बिल्डिंग (बाएं) और गूगल मैप्स पर मिली बिल्डिंग की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट तुलना में एएफ़पी ने समान तत्व हाइलाइट किया है

इस दावे को पहले फ़ैक्ट चेक वेबसाइट न्यूज़चेकर ने भी ख़ारिज किया था.

एएफ़पी ने महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित फ़ेक न्यूज़ को यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें