कांग्रेस पार्टी के संविधान की आलोचना करते अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 3 जनवरी 2025, 13h10
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर 24 दिसंबर को यहां शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का ऐसा अपमान आज तक किसी ने नहीं किया जितनी AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल कर रहे है."
"इनका कहना है कि, बाबा साहब ने शराब के नशे में संविधान लिखा है. अरविंद केजरीवाल को पहले तो माफी मांगनी चाहिए फिर इस पूरे बयान का स्पष्टीकरण भी देना चाहिए कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा आरोप व भारत रत्न बाबा साहब का अपमान क्यों किया. AAP का दोहरा चरित्र है ये."
पोस्ट में शेयर किये गये नौ सेकंड के ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में केजरीवाल बोल रहे हैं: "तो हम लोग बैठे थे, कोई कह रहा था जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारु पीके ही संविधान लिखा होगा."
यह क्लिप 18 दिसंबर, 2024 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में गृहमंत्री अमित शाह की "अपमानजनक" टिप्पणी के खिलाफ़ विपक्षी नेताओं -- जिनमें केजरीवाल भी शामिल हैं -- के विरोध प्रदर्शन के बाद शेयर की गई (आर्काइव्ड लिंक).
संसद में संविधान पर बहस के दौरान बोलते हुए शाह ने कहा: "अभी एक फ़ैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."
पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा: "केजरीवाल गिरगिट की तरह है देखो बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में कैसी बातें बोल रहा है."
एक अन्य ने लिखा, "अंबेडकर के बारे में ऐसी अपमानजनक बातें कहने के लिए केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए."
हालांकि मूल वीडियो से पता चलता है कि केजरीवाल वास्तव में कांग्रेस पार्टी के संविधान का मज़ाक उड़ा रहे थे.
क्लिप्ड वीडियो
वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर इसका लंबा और रंगीन संस्करण 3 दिसंबर, 2012 को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
डिसक्रिप्शन के अनुसार यह पार्टी के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने से एक दिन पहले केजरीवाल को 25 नवंबर, 2012 को दिल्ली के राजघाट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए दिखाता है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और AAP के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.
वीडियो में 4:21 मिनट के मार्क पर केजरीवाल कहते हैं: "बाकी पार्टियों का संविधान झूठा है, वो मानते ही नहीं अपना संविधान. इस दौरान मैंने सारी पार्टियों के संविधान पढ़े हैं, कांग्रेस का संविधान कहता है कि कोई कांग्रेसी शराब नहीं पीएगा."
इसके बाद वे गलत दावे के वीडियो वाला बयान दोहराते हुए अपनी पार्टी के एजेंडे को समझाते हैं और अन्य पार्टियों के संविधान की आलोचना करते हैं.
एएफ़पी ने 25 नवंबर, 2012 को अपने आर्काइव में केजरीवाल की एक तस्वीर प्रकाशित की थी, जिसमें उन्हें रैली में वही शर्ट पहने हुए दिखाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).