डैशकैम फ़ुटेज 2024 में जापान में आये भूकंप का है, तिब्बत में हालिया आपदा का नहीं

चीन के सुदूर तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में तक़रीबन 126 लोगों की मौत के बाद एक साइकिल चालक का एक पुराना वीडियो, जिसमें भूकंप के झटकों से घबराए युवक के आसपास की इमारतें ढहती हुई देखी जा सकती हैं, सोशल मीडिया पोस्ट पर इस गलत दावे से शेयर किया गया कि ये हाल ही में तिब्बत में आए प्राकृतिक आपदा का फ़ुटेज है. हालांकि ये वीडियो 2024 में नए साल के दिन जापान में आए भूकंप का है जिसके बारे में न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी छापा गया था.

सोशल मीडिया साइट फ़ेसबुक पर 8 जनवरी, 2024 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन का एक हिस्सा कहता है, "7 जनवरी 2025 को दक्षिण-पश्चिमी चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से प्रान्त-स्तरीय शहर में स्थित टिंगरी काउंटी में Mw 7.1 या Ms 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया."

कैप्शन में आगे लिखा है, "इस क्षेत्र में कम से कम 126 लोग मारे गए जबकि 188 अन्य घायल हो गए. भूकंप ने नेपाल में 13 लोगों को घायल भी किया और उत्तरी भारत में मामूली क्षति हुई."

गलत दावे की वीडियो एक डैशकैम फ़ुटेज है जिसमें एक साइकिलिस्ट को देखा जा सकता है जो घबराया हुआ है क्योंकि वह एक शक्तिशाली भूकंप के बीच फंस गया है. उसके आस पास की इमारतें भूकंप के झटकों से बुरी तरह हिल रही हैं. 

वीडियो 7 जनवरी को चीन के सुदूर तिब्बत क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन शेयर किया जाने लगा. इस त्रासदी में कम से कम 126 लोग मारे गए (आर्काइव्ड लिंक).

नेपाल के साथ चीन की सीमा के पास माउंट एवरेस्ट से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर में ग्रामीण, ऊंचाई स्थित तिंगरी काउंटी में आए भूकंप में अन्य 188 घायल हो गए और हज़ारों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

पड़ोसी देश नेपाल और भारत में भी झटके महसूस हुए, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 7.1 बताई.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 8 जनवरी, 2025

वीडियो को नेपाली, अंग्रेज़ी, उर्दू, बांग्ला, मलय, इंडोनेशियाई, थाई और वियतनामी सहित अन्य कई भाषाओं के पोस्ट में शेयर किया गया है.

हालांकि यह क्लिप पुरानी है और इसे 2024 के नए साल के दिन आए घातक भूकंप के दौरान शूट किया गया था, जो जापान के सुदूर नोटो प्रायद्वीप में आया था, जिसमें लगभग 470 लोगों की जान चली गई थी और कई घरों समेत बुनियादी ढांचे बर्बाद हो गए थे (आर्काइव्ड लिंक).

2024 जापान भूकंप

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 8 फ़रवरी को जापानी अखबार द मैंइची द्वारा प्रकाशित भूकंप के डैशकैम फ़ुटेज का एक वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).

फ़ुटेज के 2 मिनट, 12 सेकंड के निशान पर साइकिल चालक का वीडियो देखा जा सकता है.

नीचे गलत पोस्ट में शेयर किये गए क्लिप (बाएं) और द मैंइची (दाएं) द्वारा प्रकाशित वीडियो के स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गयी है.

Image
गलत पोस्ट में शेयर किये गए क्लिप (बाएं) और द मैंइची (दाएं) द्वारा प्रकाशित वीडियो के स्क्रीनशॉट्स की तुलना

द मैंइची के अनुसार, फ़ुटेज को 1 जनवरी को सामाजिक कल्याण संगठन चौजुकाई --जो इशिकावा प्रान्त में स्थित है जहां भूकंप आया था -- की एक कार के डैशकैम द्वारा रिकॉर्ड किया गया था.

फ़ुटेज को जापानी प्रसारकों ऑल-निप्पॉन न्यूज़ और जापान न्यूज़ नेटवर्क द्वारा यूट्यूब पर भी पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

मूल फ़ुटेज में नोटो प्रायद्वीप में इशिकावा प्रान्त में राष्ट्रीय मार्ग 249 के निर्देशांक शामिल है, जहां वीडियो शूट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

सितंबर 2023 की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी में नीले साइनबोर्ड वाली वही दुकान और पारंपरिक छत वाला घर देखा जा सकता है जैसा कि वीडियो में दिखाई देता है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे द मैंइची (बाएं)  द्वारा जारी फ़ुटेज और स्ट्रीट व्यू इमेजरी (दाएं) के स्क्रीनशॉट तुलना में एएफ़पी ने समानताओं को हाइलाइट किया है.

Image
द मैंइची (बाएं)  द्वारा जारी फ़ुटेज और स्ट्रीट व्यू इमेजरी (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें