लॉस एंजिल्स में आग बुझाने के दौरान प्लेन क्रैश का दावा गलत, वीडियो चिली का है

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 9 जनवरी को लगी भयानक आग से काफ़ी जान माल का नुकसान हुआ है और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं लेकिन हाइवे के ऊपर एक फ़ाइटर ड्रोन के नाटकीय तरीके से क्रैश होने का वीडियो इस दुर्घटना से संबंधित नहीं है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के विपरीत, आग बुझाते समय विमान क्रैश से जुड़ी किसी दुर्घटना की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. ऑनलाइन शेयर हो रहे नाटकीय फ़ुटेज में विमान को ज़मीन पर गिरते हुए दिखाया गया है, जिसे असल में जनवरी 2024 में चिली में फ़िल्माया गया था. 

वीडियो को 11 जनवरी को X पर शेयर किया गया है जिसका कैप्शन है, "अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स में आग बुझाने में मदद कर रहा एक विमान अचानक से संतुलन खो बैठा ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया." 

फ़ुटेज में विमान को आग लगने के साथ ज़मीन पर गिरते हुए दिखाया गया है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 16 जनवरी 2025

ज्ञात हो कि लॉस एंजिल्स के आस-पास के इलाकों में भीषण जंगल की आग ने लोगों के घरों को तबाह कर दिया और हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागने पर मजबूर कर दिया, इसके बाद से ही वीडियो को फ़ेसबुक और X पर शेयर किया जाने लगा. 

अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर में लगी आग में कम से कम दो दर्जन लोग मारे गए हैं और शहर के कई बड़े और रिहायशी इलाके बर्बाद हो गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि एक अग्निशमन विमान को अवैध ड्रोन से टकराने के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया था, लेकिन आग बुझाने वाले किसी भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है (आर्काइव्ड लिंक).

चिली में घातक प्लेन क्रैश

गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑस्ट्रेलिया के 9News के वेरिफ़ाइड फ़ेसबुक पेज पर 17 जनवरी, 2024 को पोस्ट की गई एक समान क्लिप मिली (आर्काइव्ड लिंक).

गलत दावे से शेयर किया गया वीडियो 9News क्लिप का एक फ़्लिप्ड वर्ज़न प्रतीत होता है.

पोस्ट का कैप्शन है: "एक अग्निशमन प्लेन बिजली की लाइन से टकराकर चिली के एक प्रमुख हाइवे से टकरा गया, जिससे पायलट की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए."

नीचे गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और 9News क्लिप के स्क्रीनशॉट (दाएं) की तुलना की गई है.

Image
गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और 9News क्लिप के स्क्रीनशॉट (दाएं) की तुलना

इस दुर्घटना से जुड़ी कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी यह फ़ुटेज शेयर की गई है, जिनमें तुर्की के सार्वजनिक मीडिया प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड, ब्रिटेन के टेलीग्राफ़ अख़बार और अल जज़ीरा शामिल हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना 15 जनवरी, 2024 को चिली के मौले क्षेत्र में पंगुइलेमो एयरोड्रोम के पास हुई थी.

एयरोड्रोम के पास सड़क के एक हिस्से की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी दुर्घटना की फ़ुटेज से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे दुर्घटना की वीडियो (बाएं) और गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है, जिसमें एएफ़पी द्वारा समान तत्वों को हाइलाइट किया गया है.

Image
दुर्घटना की वीडियो (बाएं) और गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है, जिसमें एएफ़पी द्वारा समान तत्वों को हाइलाइट किया गया है

लॉस एंजिल्स में आग दुर्घटना से जुड़ी अन्य फ़र्जी सूचनाओं को एएफ़पी ने यहां, यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें