तुर्की की पुरानी तस्वीर तिब्बत में आये हालिया भूकंप के दावे से शेयर की गई
- प्रकाशित 17 जनवरी 2025, 06h18
- 3 मिनट
- द्वारा Carina CHENG, AFP हॉन्ग कॉन्ग, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Sachin BAGHEL
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक यूज़र ने 7 जनवरी 2025 को तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "तिब्बत में बहुत ही तबाही वाली भूकंप आई! 3 घंटे में 100 बार धरती कांपी! भूकंप में 126 लोगों की मौत हो गई और 1000 घर ध्वस्त हो गए! अल्लाह रहम करे!"
तस्वीर में एक ढही हुई ईमारत के मलबे में दो गाड़ियां दबी दिख रही हैं. साथ ही पास स्थित एक दुकान है जिसपर लिखा है; "Mursaloğlu Cam Balkon".
यह तस्वीर 7 जनवरी को चीन के सुदूर तिब्बत क्षेत्र में आए भूकंप, जिसमें कम से कम 126 लोग मारे गए, के बाद अंग्रेज़ी, हिंदी, फ़्रेंच और वियतनामी सहित विभिन्न भाषाओं में सोशल मीडिया पर शेयर की गई (आर्काइव्ड लिंक).
नेपाल के साथ चीन की सीमा के पास माउंट एवरेस्ट के उत्तर में लगभग 80 किलोमीटर, ग्रामीण व ऊंचाई वाले टिंगरी काउंटी में आए भूकंप में 188 लोग घायल हो गए और हज़ारों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
पड़ोसी देश नेपाल और भारत में भी झटके महसूस किए गए, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 7.1 बताई है.
तुर्की की तस्वीर
गूगल पर तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि यह 6 फ़रवरी, 2023 को दक्षिणपूर्वी तुर्की और सीरिया के कुछ हिस्सों में आए भूकंप से मची तबाही को लेकर प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट में मौजूद थी, जिसमें 50,000 से अधिक लोग मारे गए थे (आर्काइव्ड लिंक).
31 मार्च, 2023 के द आर्किटेक्ट्स न्यूज़पेपर में छपी रिपोर्ट की हेडलाइन है, "कहरामनमारास भूकंप के लिए क्यों हमारी तैयारी अधूरी थी?" (आर्काइव्ड लिंक).
कहरमनमारस तुर्की का एक शहर है जो पहले बड़े भूकंप के केंद्र से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर स्थित है.
यह लेख तुर्की के शहरी योजनाकार तैफुन काहरमन द्वारा लिखा गया था, जिसमें उन्होंने वास्तुकला और शहरी नियोजन के नज़रिये से भूकंप से सीखे जाने वाले सबक की बात की थी.
गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर लेख में इस्तेमाल की गयी है जिसका कैप्शन है: "तुर्की के हटे प्रांत में भूमध्य सागर के किनारे एक शहर, इस्केंडरुन में भूकंप से क्षति (Çağlar Oskay/Unsplash)."
कीवर्ड सर्च करने पर 24 फ़रवरी, 2023 को फ़ोटोग्राफ़र Çağlar Oskay द्वारा स्टॉक इमेज वेबसाइट अनस्प्लैश पर प्रकाशित मूल तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).
तस्वीर के कैप्शन में कहा गया है कि यह 6 फ़रवरी, 2023 को इस्केंडरुन में लिया गया था.
एएफ़पी ने इस्केंडरुन में 86 Ziya Gökalp Cd को जियोलोकेट करने के लिए तस्वीर में मौजूद दुकान के चिह्न का उपयोग किया (आर्काइव्ड लिंक).
शुरुआती भूकंप और उसके बाद आए हज़ारों झटकों में 850,000 से अधिक इमारतें ढह गई थीं (आर्काइव्ड लिंक).
एक साल बाद भी लाखों लोग विस्थापित हैं, उनमें से कई कंटेनर शहरों में रह रहे हैं.
तिब्बत में आए भूकंप के बाद, सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर की गई तस्वीरों की बाढ़ आ गई जिन्हें एएफ़पी ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.