
भूकंप का यह वीडियो दिल्ली नहीं, पाकिस्तान का है
- प्रकाशित 28 फरवरी 2025, 11h45
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर 17 फ़रवरी 2025 को एक यूज़र ने वीडियो शेयर किया.
वीडियो के कैप्शन का एक हिस्सा है, "CCTV में कैद दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, 4.0 तीव्रता. दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए."
दिल्ली में अल-सुबह आए भूकंप ने इमारतों को हिला दिया लेकिन जान-माल के नुकसान की कहीं कोई सूचना नहीं थी (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो को दिल्ली में आये भूकंप से जोड़कर X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया.
पाकिस्तान का वीडियो
कीफ़्रेम की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर दिल्ली में आये भूकंप से एक दिन पहले यही वीडियो 16 फ़रवरी, 2025 को X पर पोस्ट किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का कैप्शन है: "ज़रा ब्लास्ट और हलचल को देखिये, यह कुछ और था जिसके बारे में अभी भी सोच रहा हूं. मेरे घर का सीसीटीवी वीडियो."
एएफ़पी ने X यूज़र मुहम्मद अब्दुल्ला हाशमी से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि यह क्लिप पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उनके घर के सीसीटीवी पर रिकॉर्ड की गई है.
फ़ुटेज के ऊपरी दाएं कोने पर दिखाई दे रही तारीख और समय इस्लामाबाद और निकटवर्ती रावलपिंडी में आए भूकंप के समय से मेल खाती है.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, 15 फ़रवरी, 2025 को पाकिस्तान के समय के अनुसार रात 10.48 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था (आर्काइव्ड लिंक).

हाशमी ने एएफ़पी को भूकंप के बाद ली गई एक तस्वीर और वीडियो भी प्रदान की, जिसमें शेयर की जा रही फ़ुटेज में दिख रही सड़क और इमारतें देखी जा सकती हैं.

एएफ़पी ने भूकंप से सम्बंधित अनेक वीडियो और तस्वीरों को कई बार फ़ैक्ट चेक किया है.
