
बेकाबू भीड़ का यह वीडियो पटना में पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच का है, न कि कुंभ मेले का
- प्रकाशित 25 फरवरी 2025, 13h22
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 16 फ़रवरी 2025 को शेयर किये गये पोस्ट का कैप्शन है, "सच्चे सनातनी कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी. ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती, लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद."
पोस्ट में शेयर किये गये वीडियो में भीड़ को बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करते और सुरक्षाकर्मियों पर चप्पल फेंकते देखा जा सकता है जिसमें लिखा है: "कुंभ मेले में आर्मी को जनता ने मारी चप्पल."

कुंभ मेले में 29 जनवरी को मची भगदड़ के बाद से ही यह गलत दावा शेयर किया जा रहा है. इस भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हुए थे (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो फ़ेसबुक और X पर इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया गया है.
हालांकि यह वीडियो कुंभ मेले से पहले का है और इसे बिहार में फ़िल्माया गया था.
'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऐसी ही क्लिप मीडिया आउटलेट बिहार तक और ज़ी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल्स पर 17 नवंबर, 2024 को प्रकाशित मिली (आर्काइव्ड लिक यहां और यहां).
रिपोर्ट के अनुसार, फ़ुटेज में फ़िल्म "पुष्पा-2" के ट्रेलर लॉन्च पर बेकाबू भीड़ दिखाई दे रही है, जिसने बिहार के पटना में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एक-दूसरे पर चप्पल फेंकना शुरू कर दिया था.
दर्शकों ने एक जगह बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
आगे कीवर्ड सर्च करने पर वही वीडियो 17 नवंबर, 2024 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया मिला, जिसके कैप्शन में लिखा है, "पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के दिन पटना के गांधी मैदान में पब्लिक ने कर दिया हंगामा (आर्काइव्ड लिंक)."

कुंभ मेला अधिकारियों ने भी इस दावे का खंडन किया है कि वीडियो में कुंभ मेले में आए लोग दिख रहे हैं.
उन्होंने 13 फ़रवरी, 2025 को एक X पोस्ट में लिखा, "वर्ष 2024 में बिहार के पटना से सम्बन्धित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ, प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने वाले विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. कृपया तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें (आर्काइव्ड लिंक)."
