तस्वीर में दिख रहा एयरपोर्ट इस्तांबुल में है न कि उत्तर प्रदेश में

आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में एक नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट खुलने की खबरों के बीच कई सोशल मीडिया यूज़र्स एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यूपी "21 एयरपोर्ट्स वाला भारत का पहला राज्य" बन गया है. हालांकि तस्वीर में दिख रही इमारत तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट की है न कि उत्तर प्रदेश की.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक पर 1 मार्च, 2025 को एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा, 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना."

पोस्ट की तस्वीर के ऊपर लिखा गया टेक्स्ट दावे को दोहराता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 1 मार्च 2025

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मई में उत्तर प्रदेश के नोएडा में नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन होने की संभावना है. इन खबरों के बीच X और इंस्टाग्राम पर इसी तरह के गलत दावे से ये असंबंधित तस्वीर शेयर की गयी है (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट पर किए गए कमेंट्स से पता चलता है कि कई सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि तस्वीर उत्तर प्रदेश स्थित एयरपोर्ट की है.

एक यूज़र ने लिखा, "भाजपा सरकार के तहत उत्तर प्रदेश विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है."

एक अन्य ने राज्य के मुख्यमंत्री का ज़िक्र करते हुए कहा, "योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नंबर वन बन रहा है."

योगी आदित्यनाथ ने फ़रवरी 2024 में कहा था कि राज्य 21 हवाई अड्डों के साथ "जल्द ही इतिहास बनाएगा". भारतीय संसदीय रिकॉर्ड बताते है कि वर्तमान में नोएडा में नए हवाई अड्डे सहित अभी तक 19 हवाई अड्डे है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 12 दिसंबर, 2023 को तुर्की की सरकारी अनादोलु एजेंसी की एक समाचार रिपोर्ट में हूबहू यही तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).

रिपोर्ट की हेडलाइन है: "इस्तांबुल हवाई अड्डे ने कार्बन नेट जीरो लक्ष्य प्राप्त करने में नई सफ़लता प्राप्त की है."

Image
गलत दावे की पोस्ट में फ़ोटो (बाएं) और अनादोलु एजेंसी की तस्वीर की स्क्रीनशॉट तुलना

इस्तांबुल एयरपोर्ट के आधिकारिक X अकाउंट ने भी 26 नवंबर, 2024 को एक आर्टिकल शेयर किया जिसमें वही तस्वीर शामिल है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें