कर्नल सोफ़िया कुरैशी का नहीं यूएस एयरफ़ोर्स पायलट का है यह वीडियो

भारत-पाकिस्तान के बीच मई 10, 2025 को हुए सीज़फायर के बाद से ही लड़ाकू विमान उड़ाती एक महिला पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसे भारतीय सेना की अफ़सर कर्नल सोफ़िया कुरैशी से जोड़ा जा रहा है. मगर यह दावा गलत है. वीडियो सितंबर 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसमें नज़र आ रही महिला यूएस एयरफ़ोर्स की पायलट हैं.

X पर एक यूज़र ने 8 मई 2025 को ऑपरेशन सिन्दूर हैशटैग के साथ वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कर्नल सोफिया KURAISHI भारत की इस जांबाज़ बेटियों को सलाम."

वीडियो में एक महिला को लड़ाकू विमान में सवार होकर उसे उड़ाते हुए देखा जा सकता है.

कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने दो अधिकारीयों के साथ 7 मई 2025 को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान में "आतंकी शिविरों" पर किये गए हमले, जिसे 'ऑपरेशन सिन्दूर' नाम दिया गया है, के बारे में जानकारी दी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कार्रवाई की जिसके कारण चार दिनों तक लड़ाई चली, जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के 10 मई को युद्धविराम की घोषणा के बाद रुकी (आर्काइव्ड लिंक). 

पहलगाम में हुए हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई, के बाद शुरू हुए इस संघर्ष में दोनों ओर 60 से अधिक लोगों की जान गयी.

ऑपरेशन सिन्दूर से जोड़कर ही यह वीडियो ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का 9 मई 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

यह वीडियो इंस्टाग्राम और X पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया.

हालांकि, यह वीडियो अमेरिका में आयोजित एक एयर शो का है और इसमें यूएस एयरफ़ोर्स की महिला पायलट दिखाई दे रही हैं.

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 18 मार्च 2024 को टिकटॉक पर पोस्ट किया गया समान वीडियो मिला. इसके कैप्शन में विमान की पहचान F-35A के रूप में की गयी है (आर्काइव्ड लिंक).

F-35A यूएस एयरफ़ोर्स का एक लड़ाकू विमान है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बाएं) और टिकटॉक वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

आगे और कीवर्ड सर्च करने पर 20 सितंबर 2021 को यूट्यूब पर इस वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक).

डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि वीडियो में नेवादा राज्य के रेनो में एक एयर शो के दौरान मेजर क्रिस्टिन "बीओ" वुल्फ़ हैं. अमेरिकी वायु सेना की 388वीं फ़ाइटर विंग की वेबसाइट पर उनके प्रोफ़ाइल पेज के अनुसार वह रेजिमेंट की प्रदर्शन टीम की कमांडर हैं (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो के अंत में वुल्फ़ को वर्दी पर "बीओ वुल्फ़" बैज के साथ देखा जा सकता है. 

अमेरिकी सरकार की विज़ुअल इन्फॉर्मेशन डिस्ट्रिब्यूशन सर्विस ने भी अपनी वेबसाइट पर 2021 रेनो एयर रेस के दौरान उनके प्रदर्शन का एक वीडियो पोस्ट किया है (आर्काइव्ड लिंक).

इस वीडियो में एक महिला को लड़ाकू विमान चलाते और लैंडिंग से पहले युद्धाभ्यास करते हुए देखा जा सकता है.

एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष से संबंधित गलत सूचनाओं को यहां फ़ैक्ट चेक किया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें