
AI जेनरेटेड वीडियो भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 18 मई 2025, 08h17
- 3 मिनट
- द्वारा Eyamin SAJID, एफप बांग्लादेश
- अनुवाद और अनुकूलन Akshita KUMARI , AFP India
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पोस्ट पर 7 मई, 2025 को शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, "पाकिस्तान को चीन से मिले हुए J-17 का हर्ष देखिए... जय भारत."
पोस्ट में शेयर किए गए नौ सेकंड के वीडियो में एक हेलीकॉप्टर द्वारा क्षतिग्रस्त लड़ाकू विमान को उठाते हुए दिखाया गया है.
वीडियो के ऊपर इंस्टाग्राम लोगो भी देखा जा सकता है जिसमें @AI.INLIFE लिखा है.

परमाणु हथियार संपन्न दोनों देशों ने चार दिनों तक एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमले किये जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए और हज़ारों लोगों को भागना पड़ा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 10 मई को युद्धविराम घोषित किया गया जिसके कुछ ही घंटों बाद दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया (आर्काइव्ड लिंक).
पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमले -- जिसमें 26 नागरिक मारे गए -- के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था (आर्कइव्ड लिंक).
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो को इंस्टाग्राम और X पर भी देखा जा सकता है.
लेकिन वास्तव में क्लिप को सबसे पहले मोरक्को स्थित एक पेज पर शेयर किया गया था जो नियमित रूप से AI-जेनरेटेड इमेजरी अपलोड करता है.
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 3 मई को "@AI.INLIFE" नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई क्लिप मिली (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अद्भुत'. इसके साथ ही कई हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गया है.
इंस्टाग्राम पोस्ट की वीडियो के बैकग्राउंड में केवल विमान के इंजन की आवाज़ सुनाई देती है.

फ़ुटेज में कई विसंगतियां भी है जो दर्शाती है कि इसे AI टूल्स से बनाया गया है, जिसमें हेलीकॉप्टर के टेल पर एक रोटर दिखाई देता है जो घूमते हुए अचानक शिथिल हो जाता है; बैकग्राउंड में एक पेड़ भी है जो हेलीकाप्टर के ऊपर उठने पर धुंधलाने लगता है.
जेनरेटिव AI के क्षेत्र में भारी प्रगति के बावजूद, AI द्वारा जेनरेटेड कंटेंट में अभी भी विसंगतियां दिखाई देती है जो ऐसी AI-जेनरेटेड मीडिया को पहचानने में मदद करती है.
एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष से संबंधित फ़र्ज़ी न्यूज़ को यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.
