पुराने फ़ुटेज को पाकिस्तान पर "भारतीय मिसाइल हमला" बताकर गलत दावे से शेयर किया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम से पहले दोनों देशों के बीच चार दिनों तक चली भीषण लड़ाई के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर के ये दावा किया गया कि इसमें पाकिस्तान पर भारतीय मिसाइल हमले दिखाए गए हैं. हालांकि यह फ़ुटेज अक्टूबर 2024 से ईरान द्वारा इज़रायल पर दागी गई मिसाइलों के बारे में प्रसारित न्यूज़ रिपोर्ट्स में देखी जा चुकी है.

रात के आसमान में मिसाइलों और विस्फोटों की बौछार दिखाते इस वीडियो को 7 मई, 2025 को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया था.

पोस्ट के कैप्शन का एक हिस्सा कहता है, "Operation Sindoor के तहत भारतीय सेना कार्यवाही की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया."

क्लिप, जिसे 25,000 से अधिक बार देखा गया, पर भारतीय समाचार चैनल डीडी का वॉटरमार्क देखा जा सकता है.

गलत दावे की पोस्ट को भारत द्वारा पाकिस्तान पर मिसाइल हमले शुरू करने के बाद ऑनलाइन शेयर किया गया (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट

भारत का कहना है कि मिसाइल स्ट्राइक्स पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के जवाब में किए गए थे, जिसके लिए उसने पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. हालांकि पाकिस्तान ने हमलों में किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार किया है.

परमाणु हथियार संपन्न दोनों देशों ने 10 मई को सीज़फायर की घोषणा होने तक मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमानों से एक-दूसरे पर हमले किए, जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

भारतीय हवाई हमलों के दावे से वायरल क्लिप को अन्य पोस्ट्स में फ़ेसबुक और X पर शेयर किया गया.

हालांकि ये क्लिप पहले भी अक्टूबर 2024 की समाचार रिपोर्ट्स में प्रसारित हुई थी, जिसमें कहा गया कि इसमें इज़रायल के नेवातिम एयरबेस पर ईरानी मिसाइलों द्वारा किये गए हमले को दिखाया गया है. 

गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से हूबहू वही फ़ुटेज 2 अक्टूबर, 2024 को भारतीय समाचार चैनल डीडी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का शीर्षक है, "ईरानी मिसाइलों ने नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयरबेस को निशाना बनाया."

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और डीडी इंडिया के यूट्यूब चैनल के वीडियो की स्क्रीनशॉट तुलना

ईरान ने कहा कि यह हमला सितंबर में हेज़बोल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और जुलाई के अंत में हमास नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या के जवाब में किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

पेंटागन के अनुसार तेहरान ने अप्रैल 2024 में इज़रायल पर अपने पिछले हमले से लगभग दोगुनी बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है.

यही वीडियो अक्टूबर 2, 2024 को द न्यूयॉर्क पोस्ट के यूट्यूब अकाउंट पर भी शेयर किया गया था जिसमें फ़ुटेज का श्रेय वीडियो एजेंसी SCOPAL को दिया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

एजेंसी के मुख्य कार्यकारी एंड्रयू स्टील ने 16 मई, 2025 को एएफ़पी को बताया, "यह वीडियो हमें एक अरब इज़रायली एजेंसी द्वारा प्रदान किया गया था, जो SCOPAL की नियमित सप्लायर है."

एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष से संबंधित अन्य गलत सूचनाओं को यहां, यहां और यहां खारिज किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें