पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का एडिटेड भाषण असल बताकर शेयर किया गया

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली घातक लड़ाई मई 10, 2025 को घोषित युद्धविराम के बाद थम गयी. इसी बीच सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक क्लिप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को यह कहते दिखाया गया है कि उनका देश "अपर्याप्त सैन्य संसाधनों के कारण पीछे हट रहा है". ये वीडियो असल में डिजिटली एडिटेड है.

फ़ेसबुक पर 10 मई, 2025 को शेयर किए गए पोस्ट का कैप्शन है, "प्रधानमंत्री हार मान रहा है, speaking in pak assembly. पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज़ खान ने संसद में हार स्वीकार की. Jai Bharat Jai Hind Ki Sena."

वीडियो में शरीफ़ को कथित तौर पर संसद में उर्दू में बोलते सुना जा सकता है, "मेरे अजीज़ हमवतनों. आज मैं आपसे एक निहायत संगीन और दर्दनाक हक़ीक़त बयान करने जा रहा हूँ. भारत के साथ जारी जंग में हम पीछे हट रहे हैं. हमारी फ़ौज बहादुरी से लड़ रही है लेकिन वसाइल की कमी, सियासी तन्हाई और दुश्मन की ताक़त ने हमें मुश्किल में डाल दिया है."  

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 16 मई 2025

इसी तरह के पोस्ट्स इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, X और थ्रेड्स पर तब शेयर किये गये जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित रूप से भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की (आर्काइव्ड लिंक).

इस युद्ध विराम ने दोनों देशों के बीच चार दिनों की भीषण लड़ाई -- जिसमें कम से कम 70 से अधिक लोग मारे गये -- को रोक दिया (आर्काइव्ड लिंक).

लेकिन वीडियो में शरीफ़ का वास्तविक भाषण नहीं दिखाया गया है, बल्कि वीडियो एडिटेड है.

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 7 मई को पाकिस्तानी उर्दू भाषा के समाचार चैनल समा टीवी द्वारा यूट्यूब पर प्रकाशित एक लंबी फ़ुटेज मिली (आर्काइव्ड लिंक).

यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो का टाइटल है, "नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री  शहबाज़ शरीफ़ का आक्रामक भाषण | भारत का पाकिस्तान पर हमला | पाक सेना अलर्ट!"

असल वीडियो में शरीफ़ ने पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने उस दिन भारत के हमलों को विफल कर दिया -- लेकिन पूरे फ़ुटेज में कहीं भी उन्होंने गलत दावे की पोस्ट में कही गई बातें नहीं बोली हैं.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के चौबीस करोड़ आवाम की दुवाओं से हमारी बहादुर और दिलेर फ़ौज-ए-पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के इस मकरूह हमले का मुँहतोड़ जवाब देकर उस तारिक़ रात को चाँदनी रात बना दिया."

"इस हमले में कई हमारे पाकिस्तानी शहीद हो गए जिनमें बच्चे, ख़वातीन और मर्द भी शामिल हैं... उनके हक़ में दुआ के लिए मैं अर्ज़ करूँगा."

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और समाचार चैनल समा टीवी के यूट्यूब वीडियो की स्क्रीनशॉट तुलना

पाकिस्तान टुडे अख़बार के साथ-साथ भारतीय न्यूज़ वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स और ब्रूट इंडिया ने भी शरीफ़ के भाषण को कवर किया (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

ऑनलाइन प्रसारित क्लिप के विश्लेषण में कई विसंगतियां पाई गई, जो बताती हैं कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

शरीफ़ के होंठों की मूवमेंट और हाथों के हाव-भाव अस्वाभाविक हैं, जो दर्शाते हैं की इसे AI का उपयोग करके बनाया गया है. पाकिस्तान स्थित एएफ़पी पत्रकार ने पुष्टि की कि वीडियो में सुनाई देने वाली आवाज़ और उच्चारण  शरीफ़ की नहीं है.

19 मई तक शरीफ़ द्वारा पाकिस्तान की संसद के समक्ष यह घोषणा करने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है कि पाकिस्तान भारत से हुई लड़ाई में पीछे हट रहा है.

एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष से संबंधित फ़र्ज़ी खबरों को यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें