
पाकिस्तानी सैनिकों के शव ढोते गधे का पुराना वीडियो हालिया संघर्ष से जोड़कर वायरल
- प्रकाशित 20 मई 2025, 06h54
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर मई 12, 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "पाकिस्तानी अपने मरे हुए सैनिकों को ढूंढकर उनकी लाशों को गधे पर ले जाते दिख रहे हैं." कैप्शन के साथ Operation Sindoor और Indian army के हैशटैग्स हैं.
पोस्ट में शेयर की गई वीडियो क्लिप में सेना की वर्दी में तीन लोग एक पहाड़ी रास्ते से दो शवों को एक गधे पर ले जाते दिख रहे हैं.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में "आतंकी ठिकानों" पर हमले किये जिसके बाद चार दिनों तक चले संघर्ष को 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की घोषणा के साथ रोका गया; यह वीडियो उसके बाद शेयर किया गया (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
इस संघर्ष में दोनों देशों में लगभग 70 से अधिक लोगों की जान चली गई (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो को फ़ेसबुक और X पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया -- लेकिन यह क्लिप नवंबर 2024 से ही ऑनलाइन शेयर की जा रही है.
वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाया गया कि यह वीडियो पाकिस्तान की असेंबली के पूर्व डिप्टी स्पीकर क़ासिम खान सूरी द्वारा 21 नवंबर 2024 को फ़ेसबुक पर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट का उर्दू कैप्शन है: "तिराह घाटी में शहीद हुए दो सैनिकों के शवों को गधे पर लादकर नीचे लाया जा रहा है. गरीबों के बच्चे कब तक जान देते रहेंगे उन जनरलों के लिए, जिनका रक्षा से कोई लेना-देना नहीं, वे तो अपनी राजनीति, कारोबार और प्लॉट खरीदने-बेचने में लगे हैं."

पाकिस्तानी मीडिया चैनल डॉन की 20 नवंबर 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, तिराह घाटी में उग्रवादियों के साथ हुई झड़पों में कम से कम आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीन घायल हुए थे (आर्काइव्ड लिंक). एएफ़पी ने रिपोर्ट किया कि इस संघर्ष में नौ उग्रवादी भी मारे गए थे (आर्काइव्ड लिंक).
तिराह घाटी पाकिस्तान के पश्चिम-मध्य ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांत में स्थित है.
वीडियो में नज़र आ रहे सैनिक पश्तो भाषा में बात कर रहे हैं, जो मुख्य रूप से ख़ैबर पख़तूनख्वा और उत्तरी बलूचिस्तान में बोली जाती है.
आगे कीवर्ड सर्च करने पर यह वीडियो नवंबर 2024 के अंत में NDTV और News18 के वेबसाइट्स पर भी पब्लिश किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
