गाज़ा कवरेज के दौरान भावुक पाकिस्तानी एंकर का वीडियो हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जोड़कर वायरल

गाज़ा में फ़िलिस्तीनियों की स्थिति पर रिपोर्ट करते समय एक पाकिस्तानी एंकर के भावुक होने की वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पोस्ट में गलत दावे से शेयर कर कहा जा रहा है कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर मिसाइल हमले की रिपोर्ट करते समय एंकर रोने लगी. हालांकि वीडियो को पाकिस्तान के एक्सप्रेस न्यूज़ ने 6 नवंबर, 2023 को शेयर किया था, साथ ही एंकर फ़रवा वाहीद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर भी वीडियो शेयर किया था.

वीडियो को फ़ेसबुक पर 7 मई 2025 को शेयर किया गया है. 

पोस्ट का कैप्शन है, "रोने लगी पाकिस्तान की टीवी एंकर भारत के आक्रमण के बाद. अभी तुम्हें और रोना है बेगम अपने आंसू बचा कर रखो. और हा...पहले तो आप रोना बंद कीजिए. माना दर्द हुआ है लेकिन अभी उतना कहां हुआ है जितना हम चाहते हैं."

वीडियो को भारत द्वारा पीओके स्थित "आतंकवादी शिविरों" को मिसाइलों से निशाना बनाने की खबरों के बाद ही शेयर किया गया जिसके बाद पाकिस्तान ने भी हवाई हमलों के साथ जवाबी कार्रवाई की थी (आर्काइव्ड लिंक).

दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच कम से कम 60 मौतें हुई हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. 

क्लिप में भावुक फ़रवा वाहीद कहती हैं, "आपके लोग जो शहीद हो रहे हैं, वे अल्लाह से मिलेंगे. वे अल्लाह को बताएंगे कि उन्होंने इस दुनिया में क्या-क्या सहा है. आपके मासूम जो शहीद हो रहे हैं उनसे कहें कि वे अल्लाह से हमारी शिकायत न करें, बल्कि उनसे कहें कि वे हमें ताक़त दें."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 10 मई 2025

भारत सरकार द्वारा पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद शुरू हुए विवाद के बाद से ही इस वीडियो को फ़ेसबुक पर  शेयर किया गया. हालांकि पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ़ जवाबी कार्रवाई की है. 

लेकिन क्लिप में वाहीद को हालिया भारत-पाकिस्तान विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए नहीं दिखाया गया है.

गलत दावे से शेयर की गई क्लिप के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 6 नवंबर, 2023 को प्रकाशित इस क्लिप का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक).

गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप यूट्यूब वीडियो के 9:11 मार्क से मेल खाती है. वीडियो में वाहीद गाज़ा में युद्ध छिड़ने के बाद फ़िलिस्तीनियों की स्थिति के बारे में बात करती हैं (आर्काइव्ड लिंक).

आधिकारिक डेटा पर आधारित AFP टैली के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़रायल पर हमास के हमले के बाद से ही युद्ध छिड़ गया था, जिसमें 1,218 लोग मारे गए थे; इनमे ज़्यादातर आम नागरिक थे (आर्काइव्ड लिंक).

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार -- जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी विश्वसनीय माना गया है -- 7 अक्टूबर के हमले के प्रतिशोध में शुरू किए गए इज़रायली हमले में गाज़ा में कम से कम 52,760 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक हैं.

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और एक्सप्रेस न्यूज़ के यूट्यूब वीडियो के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना

वाहीद ने भी 7 नवंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस फ़ुटेज को शेयर किया है. 

Image
वाहीद की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मैं अपने आंसुओं और भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकी.. मुझे पता है कि हम फ़िलिस्तीन (गाज़ा) के लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं. हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, कई लोग जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यह बहुत दुख देता है.. यह क्रूरता जल्द ही समाप्त हो." 

एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान विवाद से संबंधित अन्य फ़र्ज़ी सूचनाओं को यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें