
मुंबई में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की क्लिप पाकिस्तान पर भारत का हमला बताकर वायरल
- प्रकाशित 13 मई 2025, 13h58
- 3 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
8 मई, 2025 को फ़ेसबुक पर शेयर किये गए वीडियो का कैप्शन है, "पुंछ का बदला - सियालकोट में धुआं धुंआ. भारतीय सेना फुल मूड में है. इस बार माफ नहीं किया जाएगा."
वीडियो को 2,000 से अधिक बार देखा गया है जिसमें एक ट्रक में आग लगने के बाद उसे बुझाने के प्रयास दिखाई दे रहे हैं.
फ़ुटेज सोशल मीडिया पोस्ट पर तब शेयर की गई जब 22 अप्रैल को भारत प्रशासित कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में "आतंकवादी शिविरों" पर हमला किया था (आर्काइव्ड लिंक).
शुरुआती हमले के बाद चार दिनों तक भीषण लड़ाई चली जिसमें दोनों पक्षों के कम से कम 60 लोग मारे गए और 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा युद्धविराम की घोषणा की गई (आर्काइव्ड लिंक).
भारत प्रशासित कश्मीर की सीमा से लगा शहर पुंछ सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक था, जहां कम से कम 12 लोग मारे गए और अनुमानित 60,000 निवासियों में से अधिकांश को अपने घरों से भागना पड़ा.

हालांकि शेयर किया जा रहा वीडियो हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष से पहले का है.
गलत दावे की पोस्ट को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 25 मार्च को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा X पर पोस्ट की गई आग की समान फ़ुटेज मिली (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कई सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के ऊपर एलपीजी गैस सिलेंडर से रिसाव के बाद मुंबई के धारावी में भीषण आग लग गई."
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि आग सायन-धारावी लिंक रोड पर एक नेचर पार्क के पास धारावी बस डिपो के समीप लगी थी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां ).
एक स्थानीय निवासी ने एएफ़पी को उसी जगह की तस्वीर भेजी जिसमें सड़क के किनारे स्ट्रीट लैंप और सजावटी लाइट दिखाई दे रही थी.

न्यूज़ चैनल एबीपी माझा ने 24 मार्च को आग लगने की घटना के बारे में अपनी रिपोर्ट को यूट्यूब पर प्रकाशित किया है (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान विवाद से संबंधित अन्य फ़र्ज़ी सूचनाओं को यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.
