गाज़ा के फ़ुटेज को भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला बताकर गलत दावे से शेयर किया गया

कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल 22, 2025 को हुए हमले की जवाबी कार्रवाई के तहत मई 7 को भारत ने पाकिस्तान स्थित "आतंकी ठिकानों" पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. लेकिन सोशल मीडिया पर बमबारी से बचकर भागते लोगों का एक वीडियो भारत-पाकिस्तान विवाद से संबंधित नहीं है और वास्तव में नवंबर 2023 में गाज़ा में एक अस्पताल के पास इज़रायली हवाई हमलों को दिखाता है.

एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना के शौर्य को नमन पाकिस्तान के 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक."

भारतीय प्रशासित कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को बंदूकधारियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिसे पिछले 25 साल में आम नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला बताया गया (आर्काइव्ड लिंक).

भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले का समर्थन करने का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों  में खटास आयी है. हालांकि, पाकिस्तान ने हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है (आर्काइव्ड लिंक).

मई 7, 2025 को भारत द्वारा पीओके स्थित "आतंकवादी शिविरों" को मिसाइलों से निशाना बनाया गया जिसके बाद पाकिस्तान ने भी हवाई हमलों के साथ जवाबी कार्रवाई की थी (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 13 मई 2025

गलत दावे की पोस्ट को फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया, जिसमें कहा गया कि यह पाकिस्तान पर भारतीय हमले को दिखाता है.

हालांकि वीडियो कश्मीर हमले से पहले का है और गाज़ा में हमास-इज़रायल संघर्ष के बारे में पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित हो चुका है.

वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही फ़ुटेज गाज़ा में इंडोनेशियाई अस्पताल पर हमले के बारे में अल जज़ीरा के यूट्यूब चैनल पर नवंबर 9, 2023 को प्रकाशित एक लंबी रिपोर्ट में मिली (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का कैप्शन है, "गाज़ा के इंडोनेशियाई अस्पताल में घायलों की सूचना."

गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई फ़ुटेज को रिपोर्ट के 5:06 मार्क पर देखा जा सकता है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और अल जज़ीरा के यूट्यूब चैनल के वीडियो की स्क्रीनशॉट तुलना

एएफ़पी ने 9 नवंबर, 2023 को यूट्यूब पर हमले की हूबहू क्लिप प्रकाशित की है जिसका कैप्शन है, "गाज़ा के बेत लाहिया में इंडोनेशियाई अस्पताल के पास के इलाके में हमला (आर्काइव्ड लिंक)."

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अस्पताल के आसपास के हमलों ने घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और बेत लाहिया में इंडोनेशियाई अस्पताल को खंडहर में बदल दिया. एक एनजीओ द्वारा जुटाए गए डोनेशन से बना यह अस्पताल गाज़ा में बचे हुए आखिरी अस्पतालों में से एक था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

हमले से एक सप्ताह पहले इज़रायली सेना ने दावा किया था कि हमास हॉस्पिटल्स का इस्तेमाल "भूमिगत कमांड और नियंत्रण केंद्र को छिपाने के लिए" कर रहा था (आर्काइव्ड लिंक).

2025 की शुरुआत में दो महीने के संघर्ष विराम के बाद, इज़रायल ने 18 मार्च को गाज़ा में अपना सैन्य आक्रमण फिर से शुरू किया, जो हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले से शुरू हुआ था (आर्काइव्ड लिंक).

आधिकारिक डेटा पर आधारित AFP टैली के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़रायल पर हमास के हमले के बाद से ही युद्ध छिड़ गया था, जिसमें 1,218 लोग मारे गए थे; इनमे ज़्यादातर आम नागरिक थे (आर्काइव्ड लिंक).

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार -- जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी विश्वसनीय माना गया है -- 7 अक्टूबर के हमले के प्रतिशोध में शुरू किए गए इज़रायली हमले में गाज़ा में कम से कम 52,760 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक हैं.

एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान विवाद से संबंधित फ़र्ज़ी सूचनाओं को यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें