लेबनान का पुराना वीडियो भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया गया

पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पर्यटकों पर हुए घातक हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह वीडियो भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई दिखाता है. हालांकि यह दावा गलत है. वीडियो नवंबर 2024 में  इज़रायल द्वारा लेबनान की राजधानी बेरूत पर किये गये हमले का है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 25 अप्रैल 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जम्मू कश्मीर के हमले के बाद पाकिस्तान का नजारा Pawer indian army."

वीडियो में मिसाइल हमले के बाद एक ईमारत को ज़मीन-दोज़ होते देखा जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहलगाम हमले -- जिसमें 26 लोग मारे गए थे -- के लिए ज़िम्मेदार सभी लोगों को दंडित करने की कसम खाने के बाद से यह वीडियो शेयर हो रहा है (आर्काइव्ड लिंक).

भारत ने पाकिस्तान पर "सीमा पार से आतंकवाद" को समर्थन देने का आरोप लगाया, जिसे पाकिस्तान ने अस्वीकार किया है.

दोनों देशों के बीच चले संघर्ष में कम से कम 60 मौतें हुई हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का 5 मई 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक और X पर शेयर किया गया है मगर ये बेरूत में हुए इज़रायली हवाई हमले को दिखाता है, ना कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गए अटैक को.

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर तुर्की के पब्लिक ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर 22 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया समान वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का कैप्शन और उसके ऊपर समान रूप से लिखा है, "इज़रायली हवाई हमले ने लेबनान के चियाह इलाके को निशाना बनाया."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बाएं) और यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी के एक पत्रकार द्वारा दूसरे कोण से शूट किये गए हमले का वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बाएं) और एएफ़पी के वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी के वीडियो का शीर्षक है, "जब बेरूत के दक्षिणी उपनगर में इमारत पर इज़रायली हमला हुआ."

वीडियो का डिस्क्रिप्शन है: "हालिया हमले दक्षिण बेरूत के साथ-साथ लेबनान के दक्षिण और पूर्वी इलाकों पर इज़रायल के तीव्र हमलों के बाद हुए हैं, इज़रायल का कहना है कि वह ईरान समर्थित हिज़्बुल्ला आतंकियों को निशाना बना रहा है."

एएफ़पी ने इससे पहले पहलगाम हमले से संबंधित अन्य गलत सूचनाओं को यहां, यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें