
चूरू में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के विमान की नहीं है ये तस्वीर
- प्रकाशित 17 जुलाई 2025, 09h57
- 3 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर जुलाई 9, 2025 को शेयर की गई एक पोस्ट का कैप्शन है, "चुरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो पायलट हुए शहीद."
भारतीय वायु सेना (IAF) ने पुष्टि की है कि जुलाई 9 को एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान राजस्थान के चुरू ज़िले में एक जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो पायलट मारे गए (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट में लोगों से घिरे एक खेत में विमान के मलबे की तस्वीर के साथ एक ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राफ़िक शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन दोहराया गया है.

यही तस्वीर दुर्घटना वाले दिन फ़ेसबुक, थ्रेड्स और X पर शेयर की गई थी.
हालांकि गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से पता चला कि यह तस्वीर 2015 में हुई एक अन्य दुर्घटना की है.
यह तस्वीर बीबीसी द्वारा फ़रवरी 27, 2019 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान फैल रही ग़लत सूचनाओं पर एक रिपोर्ट में प्रकाशित की गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
इसका श्रेय AFP को दिया गया है और कैप्शन है, "भारतीय वायु सेना के एक जेट विमान का मलबा. तस्वीर: जून 2015."
कीवर्ड सर्च से यही तस्वीर AFP के आर्काइव में मिली, जो जून 3, 2015 को प्रकाशित हुई थी (आर्काइव्ड लिंक).
इस कैप्शन का एक अंश है, "भारतीय वायु सेना के एक उन्नत जेट प्रशिक्षण विमान (A3492) को देखते लोग, जो जून 3, 2015 को भुवनेश्वर से लगभग 365 किलोमीटर उत्तर में मयूरभंज ज़िले के कुदुरसाही में एक धान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था."

पूर्वी ओडिशा राज्य का मयूरभंज ज़िला चुरू से 1,340 किलोमीटर से भी ज़्यादा दूर है (आर्काइव्ड लिंक).
2015 में हुए दुर्घटना के बारे में स्थानीय मीडिया संस्थान 'द हिंदू' और 'द टेलीग्राफ़' की रिपोर्ट्स में भी यही तस्वीर इस्तेमाल की गई थी, जिसमें कहा गया कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई और दोनों पायलट समय रहते विमान से बाहर निकल गये थे (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
