कांग्रेस रैली का नहीं जगन्नाथ रथ यात्रा का है यह वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा से जोड़ते हुए भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसके साथ दावा किया गया है कि यह भीड़ राहुल गांधी की यात्रा में शामिल लोगों की है. हालांकि यह क्लिप पुरी में आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा का पुराना वीडियो है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने अगस्त 20, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये जन सैलाब दिखा रहा है 2029 में राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री होंगे." 

ड्रोन फ़ुटेज, जिसमें सड़क पर लोगों की भीड़ चलती दिख रही है, के ऊपर 'जननायक राहुल गांधी' लिखा है. 

Image
गलत दावे की पोस्ट का अगस्त 21, 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट, जिस पर एएफ़पी द्वारा एक लाल X साइन जोड़ा गया है

बिहार में चुनाव अक्टूबर और नवंबर में होने हैं. इसी के मद्देनज़र राहुल गांधी ने बिहार में 16 दिन की 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू की है (आर्काइव्ड लिंक).

इसके बाद से इस क्लिप को फ़ेसबुक और X पर इसी तरह के दावे से शेयर किया गया.  

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की है (आर्काइव्ड लिंक). 

चुनाव आयोग ने गांधी के आरोपों को "झूठा एवं भ्रामक" करार दिया. 

स्थानीय मीडिया के अनुसार गांधी की रैली में भारी भीड़ मौजूद थी लेकिन ऑनलाइन शेयर किया जा रहा वीडियो उस भीड़ का नहीं है (आर्काइव्ड लिंक). 

जगन्नाथ रथ यात्रा

की-फ़्रेम्स की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर फ़ोटोग्राफ़र विक्की केशरी द्वारा जून 2 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया एक समान वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक). 

इसके कैप्शन में "जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा" का ज़िक्र है जो हर साल ओडिशा के पुरी शहर में मनाया जाता है (आर्काइव्ड लिंक).

त्योहार की मुख्य परंपरा तीन हिंदू देवताओं की विशाल रथों में तीन किलोमीटर दूर एक मंदिर से दूसरे मंदिर तक खींचकर ले जाने की होती है. साल 2025 में यह त्योहार अप्रैल में शुरू होकर जुलाई में समाप्त हुआ. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बाएं) और इंस्टाग्राम वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

केशरी ने एएफ़पी को बताया कि उन्होंने 2024 में यात्रा के दौरान ड्रोन से यह वीडियो शूट किया था. 

उन्होंने 26 अगस्त को कहा, "इस साल यात्रा में ड्रोन के इस्तेमाल पर सख़्ती होने के कारण मैंने पिछले साल का ड्रोन फ़ुटेज दोबारा अपलोड किया.” 

यही फ़ुटेज उनकी जुलाई 8, 2024 की इंस्टाग्राम पोस्ट में भी देखा जा सकता है. उनके अकाउंट की दूसरी पोस्टों में भी यात्रा के मशहूर विशाल रथ दिखाई देते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो में नज़र आ रही इमारतें पुरी के गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी से भी मेल खाती हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे की पोस्ट के स्क्रीनशॉट (बाएं) और पुरी की उसी सड़क के गूगल स्ट्रीट व्यू की तुलना

एएफ़पी इससे पहले भी राहुल गांधी से जुड़े अन्य भ्रामक दावों को फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें