कराची में विस्फोट का पुराना वीडियो "तालिबानी हमला" बताकर गलत दावे से शेयर किया गया

अक्टूबर में हुए युद्धविराम समझौते के बावजूद सीमा पर बढ़ते संघर्ष के बाद पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव अभी भी जारी है, मगर सोशल मीडिया पर आग की लपटों में घिरे वाहनों का वीडियो, जैसा दावा किया गया है, सीमा पास तालिबान द्वारा पाकिस्तानी सेना पर किये हमले को नहीं दिखाता. यह वीडियो अक्टूबर 2024 के न्यूज़ रिपोर्ट्स में कराची हवाई अड्डे के पास हुए विस्फोट के दौरान शेयर किया गया था जिसमें दो चीनी नागरिक मारे गए थे.

सोशल मीडिया साइट X पर 1 दिसंबर, 2025 को एक वीडियो शेयर करते हुए आंशिक कैप्शन दिया गया: "टीटीपी विद्रोहियों ने खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू ज़िले के आज़ाद मंडी बाज़ार के पास पाकिस्तान आर्मी के काफिले पर घात लगाकर हमला किया."

वीडियो में सड़क पर कई वाहनों को जलते हुए देखा जा सकता है, जिसके आस-पास सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट जिस पर एएफ़पी द्वारा X साइन जोड़ा गया है

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और X पर कई भाषाओं में शेयर किया गया था.

फ़ुटेज ऐसे समय वायरल हुआ जब इस्लामाबाद और काबुल के बीच संबंध -– जो 2021 में तालिबान के सत्ता में वापस आने के बाद से तनावपूर्ण रहे हैं –- अक्टूबर में सीमा पर हुई झड़पों के बाद बिगड़ गए, जिसमें दोनों ओर से लगभग 70 लोग मारे गए (आर्काइव्ड लिंक).

कतर और तुर्की द्वारा अक्टूबर में किए गए युद्धविराम समझौते के बावजूद तनावपूर्ण सीमा क्षेत्र में घातक झड़पें होती रही हैं.

हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो अक्टूबर 2024 में फ़िल्माया गया था.

कराची विस्फोट

गलत दावे से शेयर किए गए क्लिप के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाकिस्तानी न्यूज़ आउटलेट डॉन द्वारा 7 अक्टूबर, 2024 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का कैप्शन है, "रविवार रात कराची हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट की सूचना मिली, जिसकी आवाज़ें अलग-अलग इलाकों में लोगों ने सुनी."

Image
गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और डॉन के 7 अक्टूबर, 2024 के इंस्टाग्राम पोस्ट (दाएं) की स्क्रीनशॉट तुलना

यह पोस्ट डॉन की विस्फोट संबंधी रिपोर्ट में भी शामिल थी (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने बताया कि इस भीषण विस्फोट में दो चीनी नागरिक मारे गए और कई पाकिस्तानी नागरिक घायल हुए (आर्काइव्ड लिंक).

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की स्वायत्तता की वकालत करने वाले एक अलगाववादी उग्रवादी समूह, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने यह कहते हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली कि उसने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक काफ़िले को निशाना बनाया था.

यह समूह नियमित रूप से चीनी नागरिकों को निशाना बनाता रहा है और दावा करता है कि स्थानीय बलूच लोगों को विदेशी निवेशकों द्वारा कमाई गई संपत्ति का उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है.

इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास ने मौतों की पुष्टि की और पाकिस्तान से चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो में दिख रहे जलते वाहनों में से एक को विस्फोट के बाद की एएफ़पी तस्वीरों में भी देखा जा सकता है.

Image
6 अक्टूबर, 2024 की देर रात कराची हवाई अड्डे के पास हुए एक विस्फोट स्थल पर एक समाचार कैमरामैन जलती हुई कार की तस्वीरें लेता हुआ (AFP / Asif HASSAN)

एएफ़पी ने पहले भी अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ी अन्य गलत सूचनाओं को फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें