दुबई एयर शो में भारतीय एयर फ़ोर्स के कारनामों के दावे से वायरल वीडियो इटली का है
- प्रकाशित 10 दिसंबर 2025, 12h54
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
नवंबर में दुबई एयर शो के दौरान एक भारतीय लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसके साथ दावा था कि यह भारतीय वायुसेना के विमानों का "शानदार प्रदर्शन" दिखाता है. लेकिन असल वीडियो कई महीने पहले इटली के जेसोलो शहर में हुए एयर शो में इटालियन एयर फ़ोर्स की ऐरोबेटिक टीम के प्रदर्शन का है.
इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने 23 नवंबर 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय वायु सेना दुबई के आसमान पर छाई. सटीकता, कौशल और प्रभुत्व का एक शक्तिशाली प्रदर्शन."
वीडियो में दिख रहा है कि कई विमान एक साथ उड़ते हुए समुद्र तट की ओर आ रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. उड़ान के दौरान वे रंगीन धुआं छोड़ते हैं, जो मिलकर भारत के राष्ट्रीय ध्वज जैसा दिखाई देता है.
वीडियो दुबई एयर शो के आखिरी दिन भारतीय लड़ाकू विमान 'तेजस' के दर्शकों के सामने दुर्घटनाग्रस्त होने के दो दिन बाद शेयर किया गया; इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई (आर्काइव्ड लिंक).
दुबई की सरकारी मीडिया ऑफ़िस ने पायलट की "दुर्भाग्यपूर्ण मौत" की पुष्टि की और भारतीय वायुसेना ने भी इस हादसे की जांच करने की बात कही.
क्लिप को कुछ ऐसे ही दावे से इंस्टाग्राम और X पोस्ट्स में भी शेयर किया गया.
लेकिन यह वीडियो न तो दुबई के एयर शो का है और न ही इसमें भारतीय वायुसेना के विमान दिख रहे हैं.
गूगल पर की-फ्रेम्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि समान वीडियो 29 जून से यूट्यूब पर मौजूद है (आर्काइव्ड लिंक).
कैप्शन में लिखा है कि यह जेसोलो एयर शो का वीडियो है, जो इटली के जेसोलो शहर में हर साल आयोजित होने वाला एक लोकप्रिय कार्यक्रम है.
इसी तरह हरे, सफ़ेद और लाल रंग का धुआं छोड़ते विमानों का एक वीडियो जेसोलो टूरिज़्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर भी मिला, जिसे 29 जून को हुए एयर शो का बताकर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
जेसोलो शहर के प्रेस और कम्युनिकेशन ऑफ़िस के प्रमुख आंद्रेआ रोसी टोनोन ने 27 नवंबर को एएफ़पी को बताया कि ऑनलाइन शेयर हो रहा वीडियो जेसोलो एयर शो के दौरान ही फ़िल्माया गया था.
उन्होंने कहा, "वीडियो में दिखने वाले विमान इटली की नेशनल एरोबेटिक टीम (PAN) के हैं, जिन्हें इटली में 'फ्रेच्चे ट्रिकोलोरी' (Tricolour Arrows) कहा जाता है, क्योंकि वे प्रदर्शन के दौरान इटली के झंडे -- हरा, सफ़ेद और लाल रंग -- का धुआं छोड़ते हैं."
इटली का हरा, सफ़ेद और लाल रंग वाला राष्ट्रीय ध्वज कुछ हद तक भारत के झंडे जैसा दिखता है, जिसमें केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग की क्षैतिज पट्टियां और बीच में नीले रंग का अशोक चक्र होता है.
बाद में किए गए कीवर्ड सर्च में इसी टीम का जेसोलो में प्रदर्शन दिखाने वाला एक वीडियो इटैलियन एयर फ़ोर्स के वेरिफ़ाइड फ़ेसबुक पेज पर भी मिला. एएफ़पी के पास भी इस प्रदर्शन का एक वीडियो है, जिसमें टीम इटली के झंडे के रंग छोड़ते हुए दिखाई देती है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
जेसोलो एयर शो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रतिभागियों की सूची में भारतीय वायुसेना का नाम नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी पहले भी इसी तरह के एक भ्रामक दावे को फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जिसमें इटैलियन एयर फ़ोर्स के प्रदर्शन को गलत तरीके से भारतीय वायुसेना का बताया गया था.
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.