वियतनामी फोटोशॉप कलाकार का बनाया वीडियो अफगानी शरणार्थी का बता वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 27 अगस्त 2021, 13h06
  • अपडेटेड 27 अगस्त 2021, 13h09
  • 2 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
हवाई जहाज़ के पंख पर लेटे एक शख़्स का वीडियो शेयर करते हुए फ़ेसबुक यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये अफ़ग़ान नागरिक है जो तालिबान से बचने के लिए मौत को गले लगा रहा है. ये दावा ग़लत है: ये वीडियो एक वियतनामी कलाकार ने ऑनलाइन फोटोशॉप प्रशिक्षण के उद्देश्य से एडिट की हुई क्लिप्स को जोड़कर बनाया था.

ये भ्रामक फ़ेसबुक पोस्ट 17 अगस्त, 2021 को यहां शेयर किया गया. शेयर करने वाले पेज के 80,000 से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक 5,200 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में एक हवाई जहाज़ के पंख पर लेटा हुआ शख्स नज़र आ रहा है.

इसके कैप्शन में लिखा है, "#VIRALVIDEO: तालिबान से डरे हुए अफ़गानी नागरिक हवाई जहाज़ के डैने पर जाकर मौत को गले लगाते हुए."

Image
फ़र्ज़ी फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद वहां के नागरिकों ने देश छोड़ कर भागने के लिए काबुल हवाई अड्डे पर भीड़ लगा दी थी. इस बाबत AFP की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

लोगों को वहां से निकालकर ले जाने वाले हवाई जहाज़ में जब दो लोगों को जगह नहीं मिली तो वो उसके बाहर लटक कर आ रहे थे. लेकिन फिसलकर नीचे गिरने पर उनकी मौत हो गयी. इस घटना का विचलित करने वाला वीडियो कई आउटलेट्स ने शेयर किया था.

कई अन्य फ़ेसबूक यूज़र्स ने यही वीडियो यहां, यहां और यहां शेयर किया.

लेकिन हवाई जहाज के पंख पर शरणार्थी को लेटा दिखाता वीडियो भ्रामक है.

InVid टूल का इस्तेमाल कर इस वीडियो की की-फ्रेम्स का यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये यूट्यूब वीडियो मिला. इसे 17 दिसंबर, 2020 को वियतनामी आर्टिस्ट हुए कुआन होआ ने अपलोड किया था.

होआ ने फ़ोटोशॉप की हुई कई क्लिप्स बनाई और उन्हें आपस में जोड़ दिया, ये आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं. इस 1.24 मिनट के वीडियो में होआ एक विमान के पंख पर अलग अलग काम करते दिखते हैं.

वीडियो के टाइटल में लिखा है, "जनरल कुआन होआ प्लेन पर उड़ते हुए."

होआ की फ़ेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वो ऑनलाइन फ़ोटोशॉप सिखाते हैं.

उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कई और एडिट किये हुए वीडियो और कोलाज मौजूद हैं.

नीचे भ्रामक फ़ेसबुक पोस्ट (बाएं) और होआ के यूट्यूब चैनल के वीडियो (दाएं) के बीच तुलना देख सकते हैं:

Image
भ्रामक पोस्ट और ओरिजिनल वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें