भूकंप में हिलते इस मकान का वीडियो अलास्का से है, इंडोनेशिया नहीं

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 17 दिसंबर 2021, 05h58
  • अपडेटेड 20 दिसंबर 2021, 17h26
  • 3 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
तेज़ी से हिलते हुए एक मकान का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर हो रहा है ये 14 दिसंबर, 2021 को पूर्वी इंडोनेशिया में आए भूकंप का है. यह दावा गलत है. यह वीडियो असल में नवंबर 2018 से ही सोशल मीडिया पर अमेरिकी राज्य अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकोरेज में आये एक भीषण भूकंप का बता शेयर हो रहा है. हालांकि इस भूकंप में किसी की मृत्यु की सूचना नहीं मिली.

14 दिसंबर, 2021 को शेयर की गई इस फ़ेसबुक पोस्ट के अंग्रेज़ी कैप्शन का अनुवाद है, "# भूकंप के बाद 7.6 तीव्रता का भूकंप #इंडोनेशिया #सुनामी की चेतावनी जारी की गई."

16 सेकंड के इस वीडियो को -- जिसमें एक मकान को तेज़ी से हिलते हुए दिखाया गया है -- सोशल मीडिया पर 1,300 से अधिक बार देखा जा चुका है.

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

14 दिसंबर, 2021 को पूर्वी इंडोनेशिया में 7.3-तीव्रता का भूकंप आया था. अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस ख़तरे से पहले ही ख़तरनाक सूनामी लहरों की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी. 

भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के फ्लोरेस द्वीप के उत्तर में था, जहां देर रात भूकंप के झटके के बाद दहशत फैल गई.

जिन क्षेत्रों में भूकंप महसूस किया गया था, वहां से तुरंत कोई बड़े नुक़सान या मौत की सूचना नहीं मिली, लेकिन अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से घबराने की नहीं बल्कि किनारे से दूर एक सुरक्षित स्थान की तलाश करने के लिये कहा था. 

फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे के साथ यहां और यहां साथ दी ट्विटर पर यहां, यहां, और यहां शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 20,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.

इसे यहां इंडोनेशिया से एक टिकटॉक पोस्ट में 61,700 से अधिक बार देखा जा चुका है; Weibo पर चीनी भाषा की पोस्ट यहां और यहां; पाकिस्तान की एक फ़ेसबुक पोस्ट में यहां; और थाईलैंड से यहां भी ये वीडियो शेयर किया गया है.

हालांकि, दावा गलत है. 

रिवर्स इमेज सर्च के बाद गूगल पर कीवर्ड्स सर्च करने पर ऐसा ही एक वीडियो 1 दिसंबर, 2018 को यहां एक ट्विटर पोस्ट में पोस्ट किया हुआ मिला.

ट्वीट में लिखा है: "#akearthquake #Earthquake .@Ch2KTUU आज सुबह थोड़ा सा हिल गया."

ट्विटर पर वीडियो अपलोड करने वाले यूज़र जेम्स ईस्टन ने स्थानीय रेडियो स्टेशन KTOO को बताया कि उन्होंने अपने ट्वीट में फ़ुटेज को रिकॉर्ड किया है.

नीचे भ्रामक पोस्ट (बायें) में वीडियो के स्क्रीनशॉट और 2018 (दायें) में ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

Image
भ्रामक पोस्ट (बायें) में वीडियो के स्क्रीनशॉट और 2018 (दायें) में ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

ईस्टन को क्रेडिट देते हुए इस वीडियो को अलास्का के कई लोकल आउटलेट्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. KTOO पर भी ये वीडियो यहां शेयर किया गया है.

एक अन्य स्थानीय समाचार आउटलेट, किंग-टीवी ने 1 दिसंबर, 2018 को यहां यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया.

वीडियो की हेडलाइन है: "रॉ: अलास्का के ख़तरनाक भूकंप की एक घर के अंदर से फ़ुटेज”

30 नवंबर, 2018 को एंकोरेज में एक शक्तिशाली भूकंप आया था.

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, 7.0 तीव्रता के भूकंप में कई लोग घायल हो गए. मुख्य रूप से टूटे शीशे, भारी और गिरने वाली वस्तुओं से लोग ज़्यादा चोटिल हुए लेकिन किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें