एयरपोर्ट में लिया गया ये वीडियो एक कनैडियन अभिनेता का है, आर्यन खान का नहीं

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 13 जनवरी 2022, 14h56
  • 3 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक शख़्स किसी एयरपोर्ट में खुलेआम पेशाब करता दिखता है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया कि ये बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की है. ये दावा ग़लत है: ख़बरों के मुताबिक़ वीडियो में दिख रहा शख़्स 'ट्वाइलाइट' फ़िल्म के अभिनेता ब्रॉनसन पेलेटिएर है जिन्हे 2013 में अमरीका के किसी एयरपोर्ट में खुलेआम पेशाब करने के लिए पकड़ा गया था.

3 जनवरी को फ़ेसबुक में यहां शेयर की गई एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान अमेरिका के एयरपोर्ट में." इस वीडियो को अब तक आठ हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

पोस्ट में शेयर किये गये वीडियो में नशे में धुत्त एक व्यक्ति एयरपोर्ट में खड़ा दिखता है और अचानक सबसे सामने ही ज़मीन पर पेशाब करने लगता है जिससे आसपास के यात्री काफ़ी असहज नज़र आते हैं. 

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

वीडियो को बिल्कुल इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां, यहां और ट्विटर पर यहां, यहां शेयर किया गया है. 

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को आर्यन खान समझकर आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं. 

एक यूज़र ने कमेंट में लिखा: “अच्छा हुआ ये गिरफ़्तार हो गया. ये लोग हर जगह भारत का नाम बदनाम कर रहे हैं.”

एक अन्य यूज़र ने लिखा: “इन देशद्रोही अभिनेताओं को शर्म आनी चाहिये जो ज्ञान देते हैं लेकिन इनके अपने बच्चे इस तरह के हैं. अमीरहोना ही सब कुछ नहीं होता है.”

आर्यन खान सहित 19 अन्य लोगों को कुछ महीनों पहले मुम्बई से गोवा जा रहे एक एक क्रूज़ शिप में रेव पार्टी और ड्रग केस के मामले मेंनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ़्तार किया गया था. गिरफ़्तारी के तीन महीने बाद अक्टूबर में उन्हें इस मामले में बेल भी मिल गई थी. 

हालांकि दावा ग़लत है.

यह वीडियो फ़ुटेज 2013 से ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित हो रही है जिसमें वीडियो में  दिख रहे शख़्स की पहचान कनाडा केअभिनेता ब्रॉनसन पेलेटिएर के रूप में की गई है जिन्होंने मशहूर ‘ट्वाइलाइट’ फ़िल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया था.

वीडियो के कीफ्रेम को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च करने पर हमें बिल्कुल यही फ़ुटेज यहां 3 जनवरी 2013 को एक अमेरिकी टैब्लॉइड TMZ द्वारा प्रकाशित मिली. 

रिपोर्ट में लिखा है: "दिसंबर में एयरपोर्ट टर्मिनल में खुलेआम अंग प्रदर्शन करने के बाद ट्वाइलाइट फ़िल्म के अभिनेता ब्रॉनसन पेलेटिएर पर न्याय का हथौड़ा चला है." 

"पेलेटिएर ने पहले एयरपोर्ट में पेशाब करने के आरोप से इंकार किया.. लेकिन TMZ ने पिछले महीने एक वीडियो प्रकाशित किया था जिसमें अभिनेता को स्पष्ट रूप से खुलेआम पेशाब करते देखा जा सकता है. अब यहां [वीडियो] ये फिर से देखें."

नीचे भ्रामक पोस्ट (बायें) और TMZ की वीडियो रिपोर्ट (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है. 

Image
भ्रामक पोस्ट (बायें) और TMZ की वीडियो रिपोर्ट (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना

वायरल वीडियो के बारे में ही ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मेल में यहां एक रिपोर्ट 3 जनवरी 2013 को प्रकाशित की गई थी.

वायरल दावे से संबंधित कीवर्ड गूगल सर्च करने पर हमें कोई भी तथ्यात्मक रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें आर्यन खान के एयरपोर्ट पर पेशाब करने के दावे से कोई ख़बर छपी हो.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें