'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर नाच रहा ये शख्स पाकिस्तान का एक कोरियोग्राफ़र है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 19 जनवरी 2022, 08h33
- 4 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
6 जनवरी को पोस्ट किए गए एक ट्वीट के कैप्शन में लिखा है: "देवियों और सज्जनों ये पाकिस्तान के सांसद हैं."
'टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस कर रहे इस शख्स की वीडियो को 45000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस फ़ुटेज को फ़ेसबुक पर यहां, साथ ही यूट्यूब पर यहां, यहां और यहां इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
कई सारे न्यूज आर्टिकल्स में भी यहां, यहां और यहां यही दावा किया गया कि इस हिट गाने पर डांस कर रहा ये शख़्स पाकिस्तान का सांसद है
एक अन्य ट्वीट में दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन है जो पूर्व सांसद और टेलीविजन का जाना पहचाना नाम है. इनके एक लोकप्रिय टीवी शो को 2017 में हेट स्पीच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.
हालांकि ये दावा ग़लत है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक पाकिस्तानी कोरियोग्राफ़र शोएब शकूर है न कि कोई सांसद.
वायरल ट्वीट के ही एक कमेंट में एक यूजर ने व्यक्ति का नाम 'शोएब' लिखा है.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें शोएब शकूर की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल मिली जिसमें 4 जनवरी को डांस कर रहे व्यक्ति का बिल्कुल वही वीडियो पोस्ट किया गया था जो अब भ्रामक दावे से वायरल है.
View this post on Instagram
शकूर ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक कोरियोग्राफ़र, सिंगर, परफॉर्मर और संगीत प्रेमी बताया है. उन्होंने कहीं भी खुद को एक किसी भी पार्टी का नेता नहीं बताया है. उन्होंने अपनी प्रोफाइल में यहां और यहां अपने डांस के और भी कई वीडियो पोस्ट किए है.
AFP से बात करते हुए शकूर ने बताया कि वायरल वीडियो में वही डांस कर रहे हैं और ये वीडियो 3 जनवरी को एक शादी समारोह में फिल्माया गया था.
उन्होंने कहा कि; "मैं एक कोरियोग्राफर हूं और आप मुझे इस वीडियो में डांस करते हुए देख सकते हैं, मैं न ही कोई सांसद हूं और न ही आमिर लियाकत हुसैन."
पाकिस्तान के एक शादी फोटोग्राफी स्टूडियो के फ़ेसबुक पेज पर शकूर के डांस करते हुए कई वीडियो यहां, यहां और यहां पोस्ट किए गए है.
स्टूडियो के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया: "ये वीडियो हमने ही रिकॉर्ड किया था और ये शोएब शकूर है कोई राजनेता या सांसद नहीं."