
कश्मीर के लाल चौक में नहीं कोई 'यादव मिष्ठान भंडार', फ़र्ज़ी तस्वीर के साथ ग़लत दावा शेयर
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 23 अगस्त 2021, 08h10
- 3 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर हज़ारों बार शेयर करते हुए कहा गया कि कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद गैर-कश्मीरियों ने वहां दुकान खोल ली है. इस दुकान का नाम है- यादव मिष्ठान भंडार. लेकिन ये दावा ग़लत है: स्थानीय व्यापार संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि लाल चौक, कश्मीर में इस नाम से कोई दुकान नहीं है. ये भ्रामक तस्वीर कम-से-कम 2019 से ही व्यंग के तौर पर शेयर की जा रही है.
ये तस्वीर जाने-माने पत्रकार दीपक चौरसिया ने ट्विटर पर 12 अगस्त, 2021 को यहां शेयर की थी.
इसे 3,700 से ज़्यादा बार रीट्वीट भी किया जा चुका है.
उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इधर बाकी लोग सोचते ही रह गए. यादव भाई ने कश्मीर में दुकान खोल ली. वाह."
इस तस्वीर में दुकान पर लगा बोर्ड नज़र आ रहा है जिसपर लिखा है, "यादव मिष्ठान भंडार, लाल चौक, कश्मीर."
लाल चौक कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित है.

सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को कश्मीर को दिया गया विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया जिसके तहत ये कानून भी था कि गैर-कश्मीरी वहां ज़मीन और घर नहीं खरीद सकते थे. इस बाबत AFP की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
संसद में संविधान के तहत कश्मीर को मिले विशेषाधिकार को वापस लेने का विधेयक पारित किया गया जिसके बाद कश्मीर में बड़े स्तर पर विरोध देखने को मिले. इसके बारे में प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ने रिपोर्ट किया था.
ये तस्वीर भ्रामक दावे के साथ फ़ेसबुक पर हज़ारों बार शेयर की गयी. ऐसे ही एक पोस्ट को 26,000 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
यही तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर की गयी.
लेकिन ये दावा ग़लत है.
फ़र्ज़ी दुकान
लाल चौक के स्थानीय व्यापार संगठन के मुखिया मोहम्मद यूसुफ़ खान के मुताबिक ऐसी कोई दुकान उस जगह पर मौजूद नहीं है.
उन्होंने AFP से बताया, "हमने लाल चौक के पास दुकानों की सूची देखी, यादव मिष्ठान भंडार नाम की कोई दुकान नहीं है."
एक जैसी कई तस्वीरें
ये तस्वीर कम-से-कम 2019 से ही दुकान का नाम बदल-बदलकर शेयर की जाती रही है.
इस तस्वीर का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 5 अगस्त, 2019 का एक ट्वीट मिला जिसमें यही तस्वीर है.
लेकिन इस पुराने ट्वीट में मिली तस्वीर में दुकान पर नाम लिखा है, "जोधपुर मिष्ठान भंडार."
ये तस्वीर कश्मीर पर लिखे एक मज़ाकिया पोस्ट के कॉमेंट में पोस्ट की गयी थी.

फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट सोशल मीडिया होक्स स्लेयर के संस्थापक पंकज जैन ने 13 अगस्त, 2021 को एक ट्वीट में ऐसी ही कई तस्वीरें शेयर कीं.
उन्होंने बताया कि इस तस्वीर का टेक्स्ट बदल-बदलकर अगस्त 2019 से ही शेयर किया जा रहा है.
Announced in Aug 2019, photoshop started from from 6th Aug 2019. This guy is a #Journalist or #Bhakt you decide. https://t.co/PHUidYYViTpic.twitter.com/EjUTOGGuxT
— Pankaj Jain (@pj77in) August 12, 2021
