सऊदी महिलाएं 22 जून, 2020 को सऊदी राजधानी रियाद के एक सिनेमाघर में प्रवेश करते हुए ( AFP / FAYEZ NURELDINE)

सऊदी अरब में हमेशा के लिये सिनेमा बंद होने का झूठा दावा वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 16 फरवरी 2022, 18h30
  • अपडेटेड 16 फरवरी 2022, 18h32
  • 2 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
सोशल मीडिया पर जनवरी से ही ये ख़बर कई पोस्ट में वायरल हो रही है कि सऊदी अरब में सिनेमाघरों को हमेशा के लिये बंद कर दिया गया है. लेकिन ये दावा ग़लत है; सऊदी अरब के मनोरंजन विभाग ने फ़िलहाल इस तरह के किसी भी प्रतिबंध की घोषणा नहीं की है. कई सिनेमा संचालकों ने AFP को बताया कि वे 13 फ़रवरी से दर्शकों को सिनेमा की टिकट बेचना शुरू करेंगे. 

ये दावा फ़ेसबुक पर यहां 23 जनवरी की एक पोस्ट में किया गया है जहां इसे 400 से भी ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है. 

पोस्ट में लिखा है: "ताज़ा ख़बर सउदी अरब में हमेशा के लिये सिनेमा हॉल बंद करने का एलान अब सऊदी अरब पहले जैसा ही होगा अलहमदुलिल्लाह अल्लाह की रहमत हम पर बनी रहे."

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

सऊदी अरब में दशकों से सिनेमा पर चले आ रहे प्रतिबंध को सामाजिक सुधारों के अंतर्गत 2017 में हटाया गया था. AFP की रिपोर्ट देखें.

फ़ेसबुक पर बिल्कुल यही पोस्ट यहां और यहां देखें.

हालांकि कई सिनेमाघरों ने AFP को बताया कि वे दर्शकों के लिये पहले की तरह ही खुले हुए हैं.

वोक्स सिनेमा, जो सऊदी अरब सहित मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में फ़िल्म थिएटरों की एक श्रृंखला चलाता है, उन्होंने 10 फ़रवरी को कहा: "सिनेमा हमेशा की तरह चल रहे हैं और इस तरह के सभी दावे झूठे हैं."

इसी तरह एएमसी सिनेमाज, जिसके राजधानी रियाद सहित राज्य में कुल दस थिएटर हैं, उसने भी 10 फ़रवरी को कहा: "यह सच नहीं है कि हमने सिनेमा बंद कर दिया है. हम अभी भी काम कर रहे हैं जैसा कि आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं, हमारे पास मल्टीलेबल फिल्में और शोटाइम हैं."

ये दोनों सिनेमा ऑपरेटर सऊदी अरब में अपनी वेबसाइट्स पर मूवी टिकट बेचना जारी किये हुए हैं.

13 फ़रवरी तक, सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी, जो कि राज्य में मनोरंजन उद्योग के जिम्मेदार हैं, उन्होने वायरल पोस्ट के दावे के अनुसार सिनेमाघरों पर स्थायी प्रतिबंध की कोई भी घोषणा नहीं की है.

Image
( Uzair RIZVI)

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें