ये महाराणा प्रताप नहीं बल्कि ग्रेनेडा के शासक ‘बोआब्दिल की तलवार’ है

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने एक तलवार की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ये महाराणा प्रताप की तलवार है. साथ ही लोगों ने कई और दावे भी किये. ये दावे भ्रामक हैं: 15वीं शताब्दी में बनीं ये तलवार असल में स्पेन में मुस्लिम नासरीद वंश के राजा की थी, यानी महाराणा प्रताप के जन्म से पहले की.  

इसे फ़ेसबुक पर 10 मई, 2021 को यहां शेयर किया गया था.

इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "यह वही तलवार है, हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के पास सिर्फ 20000 सैनिक थे और अकबर के पास 85000 सैनिक. इसके बावजूद महाराणा प्रताप ने हार नहीं मानी और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे."

आगे दावा किया गया है, "महाराणा प्रताप का भाला 81 किलो वजन का था और उनके छाती का कवच 72 किलो का था. उनके भाला, कवच, ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो था."

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

ये तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर की गयी.

लेकिन ये दावे ग़लत हैं.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक ट्वीट मिला जिसमें तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "बोआब्दिल की तलवार" जिसे 1400 ईसवीं के आसपास बनाया गया और स्पेन के टोलेडो आर्मी म्यूज़ियम में रखा गया है.

बता दें कि भारत के शासक महाराणा प्रताप का जन्म ही 16वीं शताब्दी में हुआ था.

AFP ने स्पेन के आर्मी टोलेडो म्यूज़ियम से संपर्क किया तो वहा के विशेषज्ञों ने बताया कि वायरल तस्वीर वाली तलवार फ़्रांस के राष्ट्रीय पुस्तकालय, बिब्लियोथिक नेशनेल डी फ़्रांस (BnF), पेरिस में रखी है. आर्मी टोलेडो म्यूज़ियम में उस काल की ऐसी ही एक और तलवार है लेकिन वो वायरल तस्वीर वाली तलवार टोलेडो आर्मी म्यूज़ियम के पास नहीं है.

म्यूज़ियम के एक प्रवक्ता ने AFP से कहा, "ये तलवार टोलेडो के आर्मी म्यूज़ियम की नहीं हैं. ये डिपार्टमेंट ऑफ़ मोने, मेदा ए एंटीक (डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस, मेडल्स एंड ऐंटिक्स) में प्राचीन, मध्य काल और पुनर्जागरण काल से संजोये गए वस्तुओं में शामिल है जिन्हें पेरिस के राष्ट्रीय पुस्तकालय के डी’ऐंटिक्स में रखा गया है."

उन्होंने आगे कहा, "बोआब्दिल की जिनेत (Jinete) तलवार अपने आप में ही ख़ास है. दुनिया में ऐसी केवल 12 तलवारें हैं जिनमें से एक ही बोआब्दिल की तलवार हमारे म्यूज़ियम में हैं."

राष्ट्रीय पुस्तकालय बिब्लियोथिक नेशनेल डी फ़्रांस (BnF) के एक प्रवक्ता ने बताया कि वायरल तस्वीर में जो तलवार है वो उनके ही म्यूज़ियम में है.

एलोडी विन्सेंट ने AFP को बताया, "ये तलवार अबू धाबी में लूव्रे म्यूज़ियम को तीन सालों के लिए दी गयी थी जिसे पिछले साल ही वापिस लाया गया है."

BnF की वेबसाइट के मुताबिक ये ‘बोआब्दिल की तलवार’ है जिसे प्राचीन स्पेनिश शहर टोलेडो में 1480 के दशक में बनाया गया था.

इबेरिया प्रायद्वीप पर मुस्लिम नासरीद वंश के राजा मुहम्मद (बारहवें), उर्फ़ बोआब्दिल ने 1492 तक शासन किया था. अंततः कास्टील की कैथोलिक रानी इसाबेल प्रथम के सामने उन्हें घुटने टेकने पड़े.

तस्वीर के साथ फ़्रेंच भाषा में लिखा कैप्शन बताता है, "ये तलवार स्पेनिश कलेक्शन में रखी उस समय की (नासरीद शासन) उन्हीं हथियारों की श्रेणी का हिस्सा है जिसे ‘बोआब्दिल की तलवार’ कहा जाता है. 15वीं शताब्दी के अंत में लुजान रिकॉन्क्विस्ता के ठीक पहले रहे ग्रेनेडा के आखिरी मुस्लिम शासक के नाम पर ही इस तलवार का नाम पड़ा है."

"मुस्लिम राजा अपने सेनापति और योद्धाओं को तलवारों से सम्मानित करते थे जिसकी खासियत उनके पद के आधार पर होती थी."

Image
तलवार के बारे में बिब्लियोथेक नेशनेल डी फ्रांस की सूचना पत्र का स्क्रीनशॉट

इसके ओरिजिनल ब्लेड को 16 वीं शताब्दी में जर्मनी में बदल दिया गया था.

नीचे भ्रामक पोस्ट (बाएं) और BnF की तस्वीर के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं (दाएं).

Image
भ्रामक पोस्ट (बाएं) और BnF की तस्वीर के स्क्रीनशॉट की तुलना

इस तलवार पर अरबी अक्षरों में लिखा है, "सिर्फ़ अल्लाह ही विजयी है," ये नासरीद शासन का नारा है.

महाराणा प्रताप के युद्ध सामग्री का सही वज़न 

AFP ने राजस्थान के सिटी पैलेस से संपर्क किया जहां महाराणा प्रताप की युद्ध सामग्री रखी हुई है. सिटी पैलेस में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र सिंह आउवा ने हमें मेल में उन सभी सामग्री की फ़ोटो समेत वज़न की सूची भेजी. 

इसके मुताबिक महाराणा प्रताप की तलवार 1.799 किलो, तीर और कमान 2.266 किलो, ढाल 2.474 किलो, कवच 16.295 किलो, भाला 2.900 किलो, पाटा 2 किलो, गदा 1.464 किलो, डंडा 0.79 किलो, बन्दूक 4.63 किलो वज़नी थे, जो कुल मिलाकर 34.618 किलो होते हैं. यानी, दावे से बहुत ही कम.

इस सूची का स्क्रीनशॉट नीचे देख सकते हैं.

Image
सूची के पहले पृष्ठ का स्क्रीनशॉट ( भूपेंद्र सिंह आउवा/सिटी पैलेस / )

 

Image
सूची के दुसरे पृष्ठ का स्क्रीनशॉट ( भूपेंद्र सिंह आउवा/सिटी पैलेस / )
Image
सूची के तीसरे पृष्ठ का स्क्रीनशॉट ( भूपेंद्र सिंह आउवा/सिटी पैलेस / )

इस तस्वीर को पैगम्बर मोहम्मद की तलवार बताते हुए भी शेयर किया जा चुका है, इसका AFP द्वारा किया गया अंग्रेज़ी फ़ैक्ट-चेक यहां पढ़ सकते हैं. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें