राखी सावंत ने नहीं किया स्कूल में हिजाब पहनने का समर्थन, भ्रामक दावा वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 3 मार्च 2022, 11h48
  • 2 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब बैन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन का हिजाब पहन समर्थन किया है. ये दावा भ्रामक है; ये वीडियो अगस्त 2021 से ही शेयर हो रहा है जिसमें अभिनेत्री साफ़ साफ़ ये कहते हुए सुनाई देती हैं कि उन्होंने अपने जिम के कपड़े ढकने के लिए हिजाब पहना हुआ है. 

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 12 फ़रवरी 2022 को शेयर किया गया है जहां इसे लगभग 1000 बार से ज़्यादा देखा जा चुका है. 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "राखी सावंत ने हिजाब पहनकर कर्नाटक में अपनी बहन का समर्थन किया है, शुक्रिया राखी सावंत".

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तभी से वायरल हो रही है जब कर्नाटक में एक स्कूल ने हिजाब पहनने पर पाबंदी लगायी जिससे पूरे देश में आंदोलन शुरू हो गया. इसके फलस्वरूप धार्मिक तनाव की स्थिति भी बन गई.

फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ इस वीडियो को यहां, यहां और यहां शेयर किया गया जहां इसे लगभग 50 लाख बार देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर भी यहां और यहां शेयर किया गया है.

वीडियो के कई स्क्रीनशॉट इसी दावे के साथ पाकिस्तान में भी यहां और यहां शेयर किये गये हैं. 

हालांकि वीडियो पुराना है और भ्रामक संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है. 

गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो यहां एक सेलिब्रिटी मनोरंजन से जुड़े एक यूट्यूब चैनल 'हंगामा' के पेज पर मिला जिसे 30 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था, जब हिजाब को लेकर कोई आंदोलन शुरू भी नहीं हुआ था.

वीडियो के टाइटल में लिखा है, "ओ माई गॉड जिम के बाहर हिजाब में राखी सावंत का नया लुक। हंगामा (sic)".

वीडियो में अभिनेत्री, कैमरे से रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति से ये कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि ये हिजाब उनकी एक दोस्त ने उन्हें गिफ़्ट किया है जिसे उन्होंने अपने जिम के कपड़े ढकने के लिये पहना हुआ है.

नीचे भ्रामक वीडियो (बायें) और यूट्यूब वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है.

Image
भ्रामक पोस्ट के वीडियो (बायें) और यूट्यूब के वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना

इस वीडियो को टाइम्स ऑफ इंडिया में भी 31 अगस्त 2021 को यहां प्रकाशित किया गया है.

हालांकि राखी सावंत जो कि एक ईसाई हैं उन्होंने हिजाब को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है.

हिजाब को लेकर चल रहे प्रदर्शन से जुड़े और भी भ्रामक और ग़लत दावों का AFP ने यहां, यहां और यहां खंडन किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें