'द कश्मीर फ़ाइल्स' फ़िल्म देखते हुए लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गये?

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 21 मार्च 2022, 07h15
  • 3 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
सोशल माडिया पर एक वी़डियो को हज़ारों बार देखा जा चुका है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवणी हालिया रिलीज़ हुई फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स को सिनेमाघर में देखते हुए भावुक होकर रोने लगे. हालांकि ये दावा भ्रामक है: ये वीडियो लगभग दो साल पुराना है जब आडवाणी विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फ़िल्म शिकारा की स्क्रीनिंग पर भावुक हो गये थे. इसकी काफ़ी व्यापक स्तर पर रिपोर्टिंग भी हुई थी.

वी़डियो को यहां फ़ेसबुक पर 15 मार्च, 2022 को को शेयर किया गया है जहां इसे अब तक लगभग 13,000  से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "लाल कृष्ण आडवाणी जी इस उम्र में भी "द कश्मीर फाइल्स" देखने खुद सिनेमा हॉल पहुंचे.फ़िल्म देख कर आडवाणी जी भावुक हो गए और आंखों में आंसू आ गए."

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

वायरल वीडियो को विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स से जोड़कर शेयर किया गया है. सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखने के बाद भावनात्मक रूप से उत्साहित दर्शकों के कई दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

इस फ़िल्म को कई भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ़्री किया गया है जबकि मध्य प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को ये फ़िल्म देखने के लिये एक दिन का अवकाश दिया गया है. असम के मुख्यमंत्री ने सभी राज्य कर्मचारियों के लिये आधे दिन के अवकाश की बात कही है.

वीडियो को इसी दावे के साथ कई भाजपा नेताओं और अन्य यूजर्स ने फ़ेसबुक पर यहां, यहां, यहां साथ ही ट्विटर पर यहां शेयर किया है. 

हालांकि दावा भ्रामक है.

वायरल वीडियो के कमेंट में हमें एक यूजर का कमेंट दिखा जिसमें ये लिखा था कि, "ये वीडियो पुराना है और शिकारा फ़िल्म की स्क्रीनिंग का है". हमने इससे हिंट लेते हुए गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो पाया कि ये वीडियो लगभग 2 साल पुराना है.

इंडिया टीवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को 7 फ़रवरी 2020 को शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में टेक्स्ट में लिखा है, "शिकारा देखने के बाद आडवाणी अपने आंसू नहीं रोक पाये."

वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा है, "भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की ‘शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित’ को देखकर भावुक हो गए."

नीचे वायरल वीडियो (बायें) और इंडिया टीवी के यूट्यूब वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॅाट के बीच एक तुलना है.

Image
वायरल वीडियो (बायें) और इंडिया टीवी के यूट्यूब वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॅाट के बीच एक तुलना

इसके अलावा जांच के दौरान हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स (यहां, यहां) मिलीं जिसमें कहा गया था कि नई दिल्ली में कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनी फ़िल्म शिकारा की स्क्रीनिंग के दौरान आडवाणी भावुक हो गये थे. टाइम्स नाउ की 10 फ़रवरी, 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने भावुक आडवाणी का वीडियो शेयर किया था.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें