न कोई धमाका, न कोई गंभीर क्षति -- ये वीडियो दिल्ली के एक शादी घर में लगी आग दिखाती है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 8 अप्रैल 2022, 15h43
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 29 मार्च को शेयर की गई एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है; "दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में सीएनजी पंप में जोरदार धमाका, आग की भयानक लपटों से घिरा पंप, जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं."
वीडियो में एक बिल्डिंग के आस पास से भयंकर आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं, इसे अब तक 4000 बार से भी अधिक देखा जा चुका है.
इसी दावे से वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां, यहां साथ ही यूट्यूब पर भी यहां शेयर किया गया है.
लेकिन ये दावा भ्रामक है.
हालांकि वायरल फुटेज रोहिणी के ही एक अग्निकांड का है लेकिन ये किसी CNG पंप का नहीं है.
हिंदुस्तान टाइम्स, NDTV और DNA सहित कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 मार्च को रोहिणी गैस स्टेशन के पास एक मैरिज हॉल के पंडाल में और उसके टेंट में आग लग गई थी.
NDTV की रिपोर्ट जिसमें पंडाल में लगी आग को दिखाया गया है, उसके अनुसार आग लगने के समय कार्यक्रम स्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
ANI समाचार एजेंसी के अनुसार आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है.
दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर लिखा कि एक पंडाल में आग लग गई है और किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है.
A video being spread on social media, of fire at a CNG pump in Rohini, is factually incorrect. Incident of fire took place on 24th Mar at a pandal wherein no casualties were reported.#DelhiPolice acted promptly to help contain the situation. @dcprohinidelhi#DelhiPoliceUpdatespic.twitter.com/0MKJaNXFPE
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 28, 2022
AFP ने रोहिणी में इंद्रप्रस्थ गैस स्टेशन के पास स्थित शक्ति टेंट, गोल्डन पंडाल और JDM टेंट नाम के मैरिज हॉल का गूगल मैप्स पर ढूंढा जिसे नीचे देख सकते हैं.
गोल्डन पंडाल के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया कि आग के कारण गैस स्टेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था.
दमकल विभाग के अधिकारी ने AFP को 7 अप्रैल को बताया कि मामले की जांच जारी है.
उन्होंने कहा, "हमें लगता है इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. गर्मियों में ऐसा होता रहता है."
उन्होंने आगे कहा कि आग सिगर्रेट बीड़ी की वजह से भी लग सकती है लेकिन अभी फ़िलहाल उनके पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने किसी साज़िश के तहत आग लगने की संभावना को ख़ारिज किया.