न कोई धमाका, न कोई गंभीर क्षति -- ये वीडियो दिल्ली के एक शादी घर में लगी आग दिखाती है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 8 अप्रैल 2022, 15h43
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये राजधानी दिल्ली के एक CNG गैस स्टेशन में लगी भयंकर आग को दिखाता है. हालांकि दावा भ्रामक है: स्थानीय पुलिस और मीडिया के अनुसार आग 24 मार्च को CNG गैस स्टेशन के एकदम पीछे स्थित एक मैरिज हॉल में लगी थी. मैरिज हॉल के एक प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की. ये रिपोर्ट लिखे जाने तक आग लगने की वजह के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है.

फ़ेसबुक पर 29 मार्च को शेयर की गई एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है; "दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में सीएनजी पंप में जोरदार धमाका, आग की भयानक लपटों से घिरा पंप, जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं."

वीडियो में एक बिल्डिंग के आस पास से भयंकर आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं, इसे अब तक 4000 बार से भी अधिक देखा जा चुका है.

Image
भ्रामक फ़ेसबुक पोस्ट का 6 अप्रैल, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

इसी दावे से वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां, यहां साथ ही यूट्यूब पर भी यहां शेयर किया गया है.

लेकिन ये दावा भ्रामक है.

हालांकि वायरल फुटेज रोहिणी के ही एक अग्निकांड का है लेकिन ये किसी CNG पंप का नहीं है. 

हिंदुस्तान टाइम्स, NDTV और DNA सहित कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 मार्च को रोहिणी गैस स्टेशन के पास एक मैरिज हॉल के पंडाल में और उसके टेंट में आग लग गई थी.

NDTV की रिपोर्ट जिसमें पंडाल में लगी आग को दिखाया गया है, उसके अनुसार आग लगने के समय कार्यक्रम स्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ANI समाचार एजेंसी के अनुसार आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर लिखा कि एक पंडाल में आग लग गई है और किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है.

AFP ने रोहिणी में इंद्रप्रस्थ गैस स्टेशन के पास स्थित शक्ति टेंट, गोल्डन पंडाल और JDM टेंट नाम के मैरिज हॉल का गूगल मैप्स पर ढूंढा जिसे नीचे देख सकते हैं.

गोल्डन पंडाल के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया कि आग के कारण गैस स्टेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था.

दमकल विभाग के अधिकारी ने AFP को 7 अप्रैल को बताया कि मामले की जांच जारी है.

उन्होंने कहा, "हमें लगता है इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. गर्मियों में ऐसा होता रहता है."

उन्होंने आगे कहा कि आग सिगर्रेट बीड़ी की वजह से भी लग सकती है लेकिन अभी फ़िलहाल उनके पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने किसी साज़िश के तहत आग लगने की संभावना को ख़ारिज किया.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें