हैंडपंप से पानी पीते योगी आदित्यनाथ की तस्वीर उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले की है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 27 अप्रैल 2022, 12h32
- 2 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर यहां 9 अप्रैल को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बिसलेरी की बोतल मंगाकर प्यास बुझाते मुख्यमंत्री बहुत देखे होंगे, पर ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा होगा जो अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप तक पहुंच जाए."
इस पोस्ट को लगभग 10,000 बार से भी अधिक शेयर किया जा चुका है.
बिल्कुल इसी दावे के साथ इस तस्वीर को यहां और यहां भी शेयर किया गया है.
पोस्ट में कई ऐसे कमेंट हैं जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सादगी भरे जीवन और विनम्रता की तारीफ की जा रही है. एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, "महाराज जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हैं ऐसे सीएम जिंदगी में पहली बार उत्तर प्रदेश को मिले हैं."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "महराज जी चरणों में कोटि कोटि नमन करते हैं। ऐसा मुख्यमंत्री जिंदगी में पहली बार देखा."
हालांकि ये तस्वीर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले की है.
पुरानी तस्वीर
रिवर्स इमेज सर्च में हमें बिल्कुल यही तस्वीर 26 अप्रैल, 2016 को फ़ेसबुक पर शेयर की गई मिली.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "गोरखपुर के सांसद और भावी मुख्यमंत्री (उप्र) हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जी, सादगी का एक उदाहरण. फोटो साभार हरगोविंद प्रवाह जी."
हरगोविंद प्रवाह ने AFP को बताया कि उन्होंने ये तस्वीर 2016 में ली गयी थी जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आए थे.
साल 2017 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से 2014 में सांसद चुने गए थे.
नीचे भ्रामक पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और 2016 की फ़ेसबुक पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है.
बिल्कुल यही तस्वीर 2016 में कई अन्य फ़ेसबुक पोस्ट में यहां और यहां शेयर की गई है.