दाल रोटी की जगह चिकन और पानी की जगह शराब, AAP नेताओं की एडिटेड तस्वीर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 29 अप्रैल 2022, 06h46
- 2 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 10 अप्रैल को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "दारू जरूरी है, उड़ता पंजाब के साथ झूमती दिल्ली."
तस्वीर में बाईं ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और बीच में अरविंद केजरीवाल और दाईं ओर आम आदमी पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता प्लेट में चिकन और ग्लास में शराब के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में शराब की बोतल भी दिख रही है.
दिल्ली में नवंबर 2021 में नई शराब विक्रय नीति लागू होने के बाद से ही सैकड़ों सरकारी शराब की दुकानों को बंद कर प्राइवेट लोगों को बिक्री के ठेके दे दिए गए.
फ़ेसबुक पर इसी तस्वीर को यहां एवं ट्विटर पर यहां और यहां शेयर की गई है.
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि ये तस्वीर असली है.
एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, "दिल्ली के रोल मॉडल केजरीवाल को शराब पीते हुए देखें. यह नई शराब नीतियों का समर्थन करता है."
दूसरे ने लिखा, "इस तरह के नेताओं के साथ, देश विनाश की ओर बढ़ रहा है.”
हालांकि, तस्वीर को एडिट किया गया है.
रिवर्स इमेज सर्च में आम आदमी पार्टी द्वारा ट्विटर पर 21 नवंबर 2021 को पोस्ट की गई असली तस्वीर मिली जिसमें पीने के गिलास में सादा पानी ही दिख रहा है और थालियों में दाल और रोटी दिख रही है, न कि चिकन.
Punjab के एक Auto Driver के Invitation पर CM @ArvindKejriwal जी उसी की ऑटो में बैठ कर उनके घर खाना खाने पहुँचे! pic.twitter.com/XDcaquwj5s
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
एडिट की गयी तस्वीर का स्क्रीनशॉट (बाएं) और आम आदमी पार्टी के ट्विटर पोस्ट (दायें) की तुलना नीचे देखी जा सकती है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के चंडीगढ़ संस्करण ने भी नेताओं के साथ भोजन करने का ये वीडियो ट्विटर पर 22 नवंबर, 2021, को यहां पोस्ट किया था.
#Punjab: #AamAadmiParty (AAP) national convener and #Delhi chief minister #ArvindKejriwal having dinner at the house of an auto-rickshaw driver in #Ludhiana. pic.twitter.com/ekE3SAQMvG
— TOIChandigarh (@TOIChandigarh) November 22, 2021