कश्मीर समस्याओं पर राहुल गांधी से बात कर रही महिला का वीडियो गलत दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 4 जुलाई 2022, 08h25
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
30 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप को फ़ेसबुक पर 1 जुलाई 2022 को शेयर किया गया है जहां इसे 7500 से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “विदेश में रह रहे कश्मीरी हिन्दुओ ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान राहुल गांधीi को घेर कर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं? इसका कोई जवाब राहुल गांधी नहीं दे पाया, राष्ट्रीय मीडिया शायद ही ये न्यूज़ दिखा पाए.”
इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां, यहां शेयर किया गया है.
वीडियो में कहीं भी महिला ने ‘मोदी’ शब्द का ज़िक्र भी नहीं किया है. वायरल क्लिप में महिला द्वारा राहुल गांधी से ये कहते हुए सुना जा सकता है: “स्कूल में पढ़ने वाले बहुत से छोटे बच्चे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जब वे बाहर जाते हैं, तो वे एक-दूसरे को नहीं ढूंढ पाते हैं. मेरा भाई हार्ट पेशंट है, वह अपने बच्चों को ढूंढने गया, वो 10 दिनों तक उसका पता नहीं चला. हम हर तरीके से परेशान हैं."
AFP ने पाया कि मूल वीडियो ट्विटर पर न्यूज़ 18 के पत्रकार अरुण कुमार सिंह द्वारा 24 अगस्त, 2019 को पोस्ट किया गया था.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “श्रीनगर से वापस आते वक्त फ्लाइट में एक महिला @RahulGandhi से अपनी मुश्किल बताते हुए.”
श्रीनगर से वापस आते वक्त फ्लाइट में एक महिला @RahulGandhi से अपनी मुश्किल बताते हुए। pic.twitter.com/f8mzgaskhx
— Arun Kumar Singh (@arunsingh4775) August 24, 2019
कांग्रेस पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा के ट्विटर अकाउंट पर भी उसी दिन एक अलग एंगल से उस महिला का एक वीडियो पोस्ट किया गया था.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “कश्मीर का दर्द सुनिए.”
कश्मीर का दर्द सुनिए... pic.twitter.com/FRyg1Chifg
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) August 24, 2019
यह घटना 24 अगस्त 2019 की है जब स्थानीय अधिकारियों द्वारा शहर में प्रवेश की अनुमति न मिलने के बाद राहुल गांधी और कई अन्य नेता श्रीनगर से लौट रहे थे. ज्ञात रहे कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान को हटा लिया गया था और राहुल गाँधी समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता उस वक़्त कश्मीर के दौरे पर गए थे.
कई मीडिया आउटलेट्स ने श्रीनगर-नई दिल्ली फ्लाइट में यहां, यहां और यहां पर इस घटना पर रिपोर्ट लिखी है.