क्या लाइव टेलीविज़न पर अपने इस्तीफ़े की खबर देख रहे थे उद्धव ठाकरे?

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 7 जुलाई 2022, 12h55
  • 2 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है जिसमें वो लाइव टेलीविज़न पर अपने इस्तीफ़े की ख़बर देख रहे हैं. आपको बता दें कि ये तस्वीर फ़र्ज़ी है और असल तस्वीर में ठाकरे 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक वीडियो कॉन्फ़्रेंस पर थे.

फ़ेसबुक पर 1 जुलाई को शेयर की गयी इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, “ये दुख दर्द खत्म क्यों नही हो रहा इनका.”

पोस्ट के ज़रिये उद्धव ठाकरे का मज़ाक बनाया जा रहा है. ज्ञात रहे कि ठाकरे को हाल ही में शिव सेना के 16 विधायकों के बगावत के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

मालूम हो कि शिव सेना ने 2019 में कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. 

हालिया राजनैतिक उथल पुथल के बाद 29 जून को शिव सेना के बागी नेताओं के मुखिया एकनाथ शिंदे को भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से नया मुख्यमंत्री चुना गया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में ठाकरे रिपब्लिक टीवी चैनल पर अपने इस्तीफ़े की ख़बर देख रहे हैं. 

स्क्रीन पर अंग्रेज़ी में टेक्स्ट लिखा है--  “लाइव और ब्रेकिंग” और “उद्धव गए, सेना के मुख्यमंत्री टिके.”

Image
भ्रामक पोस्ट का 1 जुलाई, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और इंस्टाग्राम पर यहां शेयर किया गया. 

कई यूज़र्स ने तस्वीर को सच मानते हुए कमैंट्स किये हैं. एक यूज़र ने लिखा, “देखो चैनल भी कौन सा देख रहा है.”

एक अन्य यूज़र ने लिखा, “और देख भी रिपब्लिक टीवी रहा है.”

आपको बता दें कि वायरल तस्वीर एडिट की हुई है.

इसका रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑरिजिनल तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया के 27 अप्रैल, 2020 के एक ट्वीट में मिली. 

इसमें ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ऑनलाइन कॉन्फ़रेंस में दिख रहे हैं. 

ट्वीट में लिखा है, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री @narendramodi और गृहमंत्री @AmitShah के साथ कोविड की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ़रेंस में चर्चा करते हुए.”

नीचे आप शेयर की जा रही तस्वीर (बाएं) और टाइम्स ऑफ़ इंडिया की तस्वीर (दाएं) की तुलना देख सकते हैं.

Image
फ़र्ज़ी तस्वीर (बाएं) और असल तस्वीर (दाएं) के बीच तुलना

ये तस्वीर उद्धव ठाकरे के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की गयी थी.  

यही तस्वीर पहले भी वायरल रह चुकी है जिसपर अन्य फ़ैक्ट-चेकिंग आउटलेट्स यहां और यहां आर्टिकल लिख चुके हैं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें