जलभराव का ये वीडियो हरियाणा से है, दिल्ली से नहीं
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 14 जुलाई 2022, 06h58
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को 1 जुलाई को फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया था.
इसके कैप्शन में लिखा गया, “केजरीवाल की कितनी खूबसूरत है ये दिल्ली, कितनी खूबसूरत है पेरिस को भी मात देने वाली यहाँ की सड़के धन्यवाद अरविंद केजरीवाल.”
हालांकि जलभराव से राजधानी दिल्ली भी अछूता नहीं था. मानसून के आगमन के बाद ही दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस समस्या पर घंटों बहस हुई, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला.
जलभराव का वीडियो ट्विटर पर यहां, यहां और एक पत्रकार अनुज बाजपाई द्वारा यहां शेयर किया. हालांकि बाजपाई ने ये वीडियो बाद में डिलीट कर दिया पर तब तक उसे करीब 10,000 बार देखा जा चूका था.
पोस्ट के नीचे कॉमेंट्स देखने पर मालूम चलता है कि लोगों ने वाकई इसे दिल्ली से जुड़ा वीडियो समझते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था.
एक यूज़र ने लिखा, “बहुत बहुत आभार व धन्यवाद दिल्ली को तालाब बनाने के लिए अरविन्द केजरीवाल.”
एक अन्य ने लिखा, “अरविन्द केजरीवाल, आओ और नहाओ.”
आपको बता दें कि वीडियो हरियाणा का है जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है.
हरियाणा का वीडियो
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर वायरल क्लिप हमें हरियाणा के एक स्थानीय चैनल हरियाणा न्यूज़ एक्सप्रेस की 30 जून, 2022 की एक रिपोर्ट में मिला. रिपोर्ट में 1 मिनट 3 सेकंड के आगे वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
कैप्शन में लिखा है, “हरियाणा में आज से मानसून ने दस्तक दे दी है. विभिन्न जिलों में बदरा जमकर बरसे. लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही रोहतक जिला डूब गया.”
नीचे भ्रामक वीडियो के स्क्रीनशॉट (बाएं) के साथ न्यूज़ रिपोर्ट के विज़ुअल (दाएं) की तुलना सकते हैं:
आम आदमी पार्टी हरियाणा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी उसी जगह का वीडियो शेयर किया था जिसमें एक पार्टी कार्यकर्ता जलभराव की स्थिति दिखा रहा है.
वायरल वीडियो और आप द्वारा पोस्ट किये गए दोनों वीडियो में ही पिलर नंबर 25 (P25) और जियो (Jio) की दुकान नज़र आती है.
इसकी सहायता से हमने गूगल के स्ट्रीट व्यू में इस जगह को जियोलोकेट किया जो कि हरियाणा के रोहतक में है, दिल्ली से करीब से 70 किलोमीटर दूर.