समुद्र में डूबते लोगों का ये वीडियो भारत नहीं ओमान का है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 19 जुलाई 2022, 12h31
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारत में कुछ लोग समुन्द्र किनारे सेल्फ़ी लेते हुए तेज़ लहरों में बह गए. ये दावा ग़लत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना असल में ओमान के अल-मुगसैल बीच की है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि परिवार के 8 लोग तेज़ लहरों में डूब गए जिनमें से तीन के शव मिल चुके हैं और बाकी लोगों को अभी भी ढूंढा जा रहा है.

ये वीडियो फ़ेसबुक पर 12 जुलाई, 2022 को यहां शेयर किया गया.

वीडियो में नज़र आ रहा है कि कुछ लोग समुन्द्र तट पर एक पथरीले किनारे पे तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे हैं. उसी वक्त तेज़ लहरें उनमें से कुछ लोगों को बहाकर ले जाती है. 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अलीबाग मुंबई के पास सेल्फ़ी के कारण. पानी की तरफ़ पीठ करके, यह लड़कियां. सावधान रहें, पानी से बच कर रहना चाहे वह कोई भी स्रोत हो,चाहे गड्ढे ही क्यों ना हो यह आपकी जान ले सकते हैं. इसे शेयर करें, खास करके नौजवानों के साथ. कई साथियों ने पिकनिक के दौरान डूबने के कारण अपनी जान गंवा दी.”

Image
भ्रामक पोस्ट का 17 जुलाई, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

हाल ही में महाराष्ट्र समेत भारत के कई पश्चिमी राज्यों में भारी वर्षा हुई जिसके बाद ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए.

हिंदुस्तान टाइम्स ने 13 जुलाई को अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति पैदा होने से गुजरात में 16 और महाराष्ट्र के नागपुर में 10 लोगों की मौत हो गई.

यह वीडियो फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया.

ये दावा ग़लत है. यह घटना असल में ओमान की है जहां एक परिवार के कई सदस्य समंदर में तेज़ लहरों के कारण डूब गए.

बीच पर हुई घटना

गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई को अल-मुगसैल बीच पर एक परिवार के 8 सदस्य तेज़ लहरों की चपेट में आ गए.

रिपोर्ट में बताया गया, “सिविल डिफेंस एंड एंबुलेंस अथॉरिटी (CDAA) ने कहा कि उन्होंने 3 लोगों को बचा लिया और 5 की तलाश जारी है.”

इस रिपोर्ट में @WeatherOman का एक ट्वीट भी है जिसमें वीडियो का एक हिस्सा पोस्ट किया गया है.

ट्वीट के अरबी-भाषी  कैप्शन के मुताबिक, “अल-मुगसैल बीच के पास एक एशियाई परिवार ने सुरक्षा बाड़े को पार कर लिया था जिसके बाद तेज़ लहरों के कारण यह घटना घटी.”

गल्फ़ न्यूज़ ने यह भी बताया कि सल्तनत के सभी पर्यटन स्थल फ़िलहाल अस्थाई मौसम और परिस्थिति के कारण बंद किए गए हैं.

गल्फ़ डेली न्यूज की 13 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक दो और लोगों के शव बरामद हुए थे और बचाव दल अभी भी तीन और लोगों को ढूंढ रही थी.
संस्थान ने इस घटना का वीडियो भी ट्वीट किया और कैप्शन में बताया, “रॉयल ओमान पुलिस तेज़ लहरों की चपेट में आए 8 सदस्यों के परिवार के डूबे जाने के बाद बृहस्पतिवार को तीन और लोगों को ढूंढ रही है.”

नीचे फ़ेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और गल्फ़ डेली न्यूज़ के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं.

Image
फ़ेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और गल्फ़ डेली न्यूज़ के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

इस घटना पर अल-अरेबिया, टाइम्स ऑफ़ ओमान और भारतीय आउटलेट्स द ट्रिब्यून और असम ट्रिब्यून ने भी रिपोर्ट किया.

अंग्रेज़ी भाषी समाचार पत्र मस्कैट डेली की ख़बर के मुताबिक 17 जुलाई को एक और शव मिला जिसके बाद दो और लोगों की खोज अभी जारी है

AFP को 18 जुलाई तक ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अलीबाग में हाल ही में ऐसी किसी घटना की बात की गई हो.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें