NIA के हॉटलाइन नंबर से जोड़कर वायरल ये दावा भ्रामक है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 20 जुलाई 2022, 08h28
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये दावा ट्विटर पर 12 जुलाई, 2022 को यहां शेयर किया गया जिसे अब तक 1,200 बार रिट्वीट किया जा चुका है.
ट्वीट में लिखा है, “NIA ने जारी किया नंबर आपकी जानकारी के अनुसार आतंकी मुसलमानों की रिपोर्ट करने के लिए एक विशेष नंबर जो मुसलमान सर तन से जुदा का नारा लगाता दिखाई दे जाए फेसबुक कमेंट में या ट्विटर पर कहीं भी, सीधा उसका स्क्रीनशॉट लें, लिंक कॉपी करें और इस नंबर पर कॉल करें। 011-24368800.”
मालूम हो कि नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) भारत में आतंकी गतिविधियों से निपटने वाला टास्क फ़ोर्स है.
हाल ही में नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कई वीडियो सामने आए जिनमें मुस्लिम समुदाय के कई लोग ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए देखे गए थे.
पुलिस ने 28 जून को नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक टेलर की गला काट कर हत्या करने वाले मुस्लिम समुदाय के दो लोगों को गिरफ़्तार किया था.
ये पोस्ट ट्विटर पर यहां और यहां; और फ़ेसबुक पर यहां और यहां कुल 400 से ज़्यादा बार शेयर किया गया.
हालांकि ये दावा भ्रामक है.
NIA ने 7 जुलाई, 2022 को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर हालिया पोस्ट में किये गए दावों का खंडन किया है.
इसमें कहा गया है, “हमें मालूम चला है कि सोशल मीडिया पर NIA के नाम से जारी की गयी भ्रामक सूचना शेयर की जा रही है. सभी को ये सूचित किया जाता है कि NIA ने ऐसी कोई सूचना नहीं जारी की. ये बिलकुल फ़र्ज़ी और दुर्भावनापूर्ण है और लोगों को बर्गलाने के लिए तैयार किया गया है.”
NIA का ये हॉटलाइन नंबर 011-24368800 कई सालों से समय-समय पर जानकारी जुटाने के लिए जारी किया जाता रहा है.
उदहारण के लिए, NIA ने जुलाई 2021 में ये नंबर तब पोस्ट किया था जब वो दिल्ली में इज़राइल के दूतावास के सामने हुए एक धमाके में दो लोगों की तलाश कर रहा था.
अंग्रेज़ी में किये गए इस ट्वीट में लिखा है, “अगर आप इनमें से किसी को पहचान जाते हैं तो इसपर ख़बर करें- nia@gov.in, info.nia@gov.in, 011-24368800, 9654447345.”
Any information leading to identification and arrest of these individuals will be rewarded with cash of Rs. 10,00,000/- each. Visit https://t.co/CTs07hc249 to see images & if you see someone you recognize , submit tip at do.nia@gov.in, info.nia@gov.in, 011-24368800, 9654447345
— NIA India (@NIA_India) June 15, 2021
NIA ने ये नंबर जून 2022 में माओवादी नेता, सितम्बर 2021 में इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को फ़ैलाने वालों और अक्टूबर 2018 में भारत के कुछ मोस्ट वॉन्टेड लोगों की तलाश के लिए जारी कर चुका है.