राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के अधिकारी 8 सितम्बर, 2011 को दिल्ली में हाई कोर्ट के सामने हुए धमाके के बाद सबूत जुटाते हुए. ( AFP / RAVEENDRAN)

NIA के हॉटलाइन नंबर से जोड़कर वायरल ये दावा भ्रामक है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 20 जुलाई 2022, 08h28
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कई ट्विटर और फ़ेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एन.आई.ए) ने मुस्लिम समुदाय के उन लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करने के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किया है जो ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए देखे जाएं. यह दावा भ्रामक है; NIA का यह हॉटलाइन नंबर सालों से सार्वजनिक है और समय-समय पर आतंकी गतिविधियों के मामले में जारी किया जाता रहा है. NIA ने एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से भ्रामक दावों को खारिज किया है.

ये दावा ट्विटर पर 12 जुलाई, 2022 को यहां शेयर किया गया जिसे अब तक 1,200 बार रिट्वीट किया जा चुका है.

ट्वीट में लिखा है, “NIA ने जारी किया नंबर आपकी जानकारी के अनुसार आतंकी मुसलमानों की रिपोर्ट करने के लिए एक विशेष नंबर जो मुसलमान सर तन से जुदा का नारा लगाता दिखाई दे जाए फेसबुक कमेंट में या ट्विटर पर कहीं भी, सीधा उसका स्क्रीनशॉट लें, लिंक कॉपी करें और इस नंबर पर कॉल करें। 011-24368800.”

मालूम हो कि नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) भारत में आतंकी गतिविधियों से निपटने वाला टास्क फ़ोर्स है.

Image
भ्रामक पोस्ट का 18 जुलाई, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

हाल ही में नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कई वीडियो सामने आए जिनमें मुस्लिम समुदाय के कई लोग ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए देखे गए थे.

पुलिस ने 28 जून को नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक टेलर की गला काट कर हत्या करने वाले मुस्लिम समुदाय के दो लोगों को गिरफ़्तार किया था.

ये पोस्ट ट्विटर पर यहां और यहां; और फ़ेसबुक पर यहां और यहां कुल 400 से ज़्यादा बार शेयर किया गया.

हालांकि ये दावा भ्रामक है.

NIA ने 7 जुलाई, 2022 को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर हालिया पोस्ट में किये गए दावों का खंडन किया है.

इसमें कहा गया है, “हमें मालूम चला है कि सोशल मीडिया पर NIA के नाम से जारी की गयी भ्रामक सूचना शेयर की जा रही है. सभी को ये सूचित किया जाता है कि NIA ने ऐसी कोई सूचना नहीं जारी की. ये बिलकुल फ़र्ज़ी और दुर्भावनापूर्ण है और लोगों को बर्गलाने के लिए तैयार किया गया है.”

NIA का ये हॉटलाइन नंबर 011-24368800 कई सालों से समय-समय पर जानकारी जुटाने के लिए जारी किया जाता रहा है.

उदहारण के लिए, NIA ने जुलाई 2021 में ये नंबर तब पोस्ट किया था जब वो दिल्ली में इज़राइल के दूतावास के सामने हुए एक धमाके में दो लोगों की तलाश कर रहा था.

अंग्रेज़ी में किये गए इस ट्वीट में लिखा है, “अगर आप इनमें से किसी को पहचान जाते हैं तो इसपर ख़बर करें- nia@gov.in, info.nia@gov.in, 011-24368800, 9654447345.”

NIA ने ये नंबर जून 2022 में माओवादी नेता, सितम्बर 2021 में इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को फ़ैलाने वालों और अक्टूबर 2018 में भारत के कुछ मोस्ट वॉन्टेड लोगों की तलाश के लिए जारी कर चुका है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें