दक्षिण अफ़्रीका के गेम रिज़र्व में टहल रहे शेरों का वीडियो गुजरात का बताकर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 20 जुलाई 2022, 14h32
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 8 जुलाई, 2022 को पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 5,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "बारिश के पानी में शेर झरने को पार करते हुए, जूनागढ़ के गिर में एशियाई शेरों के एक बड़े समूह की अद्भुत सैर. मुझे यकीन है कि आप पहली बार ऐसे अद्भुत क्षण देख रहे हैं."
गुजरात में भारी बारिश के बाद राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गये हैं. ये वीडियो मानसून आने के बाद से ही शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि ये वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है जिसमें इसे दक्षिण अफ़्रीका का बताया गया है.
दक्षिण अफ़्रीका का वीडियो
वीडियो के कीफ़्रेम का उपयोग करके गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो 23 मई, 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.
हालांकि, इस वीडियो में प्राकृतिक ध्वनि की जगह अलग से संगीत जोड़ा गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "इस क्लिप को दक्षिण अफ़्रीका में मालामाला गेम रिज़र्व में पर फ़िल्माया गया था. गेम रिज़र्व ने फ़रवरी में इंस्टाग्राम पर इस फ़ुटेज को शेयर किया था. इस वीडियो में भारी बारिश के बाद झरने के पास घूमते हुए शेरों को दिखाया गया है."
नीचे गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट (बाएं) और यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है:
गूगल कीवर्ड सर्च में ये वीडिये हमें 13 फ़रवरी, 2021 को मालामाला गेम रिजर्व के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया मिला.
पोस्ट के अनुसार, वीडियो को उनके एक मेहमान ने रिकॉर्ड किया था और अपने इंस्टाग्राम पर अलग से अपलोड किया था.
गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मालामाला गेम रिज़र्व की प्रवक्ता हीथर स्मिथ ने AFP को बताया: "हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि यह वास्तव में दक्षिण अफ़्रीका में मालामाला गेम रिज़र्व में शूट किया गया था, न कि भारत में.”
"यह वीडियो पहले भी गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा चुका है और ऐसा लगता है कि यह फ़िर से सामने आया है."