द्रौपदी मुर्मू के नाम से वायरल ये ट्वीट असल में एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है
हाल ही में निर्वाचित भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट को हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है. इस ट्वीट में लिखा है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वो भारत को एक हिंदू राष्ट्र घोषित कर देगीं और पाक अधिकृत कश्मीर का हिस्सा वापस लेंगीं. ये ट्वीट दरअसल द्रौपदी मुर्मू के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने AFP को बताया कि ट्वीट राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट से नहीं किया गया है.
ये ट्वीट द्रौपदी मुर्मू के नाम से बने एक अकाउंट से 20 जुलाई 2022 को पोस्ट किया गया है.
ट्वीट में लिखा है, “भारत की राष्ट्रपति बनने के बाद मेरा पहला कदम हिंदुस्तान को हिंदुराष्ट और अपना POK वापस लेना होगा.”
इसे 22 जुलाई तक 1,300 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका था, लेकिन अब से इसे हटा दिया गया है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “"मुरमू जी ने 100 करोड़ हिंदुओं का दिल जीत लिया है, अब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और हम POK भी लेंगे."

पोस्ट पर कई यूज़र्स के कमेंट्स से पता चलता है कि कई लोग इसे सच में मुर्मू का बयान समझ रहे हैं.
एक यूज़र ने कमेंट किया, "आदरणीय राष्ट्रपति जी, आपसे यही उम्मीद थी कि आप देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगी, यह देश हिंदुओं के हिसाब से चलना चाहिए."
एक अन्य ने कहा, "ये पहली राष्ट्रपति हैं जो अपने देश और हिंदुओं के प्रति समर्पण रखती हैं, जो सच्चाई के लिए लड़ने का साहस करती हैं."
स्क्रीनशॉट को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
आपको बता दें वायरल पोस्ट में शेयर किये गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट दरअसल द्रौपदी मुर्मू के नाम से बने एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट से किया गया है.
पैरोडी अकउंट
हमने स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर अकाउंट @IDraupadMurmu_ को सर्च किया तो पाया कि इसके बायो सेक्शन में स्पष्ट रूप से पैरोडी अकाउंट लिखा हुआ है.

22 जुलाई को इस अकाउंट के आर्काइव बायो पेज के एक संस्करण से यह पता चलता है कि इसने कई स्पेलिंग की गलतियां की हैं मसलन President candidate की जगह President condidate लिखा है.
26 जुलाई को किये गये एक अन्य आर्काइव से पता चलता है कि अकाउंट के नाम में पैरोडी की जगह "फैन पेज" लिखा है साथ ही बायो में यह भी बताता है कि यह एक फ़ैन पेज है. यह अकाउंट उस दिन तक सक्रिय था और उसके 19,200 से अधिक followers थे.
लेकिन फ़ेसबुक पर यहां शेयर किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट में "पैरोडी" या "फ़ैन पेज" शब्द कहीं भी नहीं दिखते हैं.
PIB के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया कि ट्वीट पोस्ट करने वाला अकाउंट द्रौपदी मुर्मू के नाम से बना एक "फ़र्ज़ी अकाउंट" है.
प्रवक्ता ने कहा, "द्रौपदी मुर्मू का उनके नाम पर अभी तक कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है." "द्रौपदी मुर्मू के नाम से कई फ़र्ज़ी ट्विटर प्रोफ़ाइल बनाए गए हैं, जिनसे आपत्तिजनक सामग्री शेयर की जा रही है. हम उन्हें जल्द ही पहचान कर हटा देंगे."
राष्ट्रपति के लिए भारत सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट "@rashtrapatibhvn" हैंडल का उपयोग करता है जो जुलाई 2017 से अस्तित्व में है.
