बचाव कार्य में लगे वायुसेना के हेलीकाप्टर का ये वीडियो पुराना है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 27 जुलाई 2022, 13h17
  • अपडेटेड 29 जुलाई 2022, 07h39
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
मॉनसून के  दस्तक के बाद कई भारतीय राज्यों से भारी बारिश और बाढ़ की ख़बरें सामने आयीं हैं. इसी बीच कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया यूज़र्स ने नदी में फंसे लोगों के बचाव कार्य में लगे वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर का वीडियो शेयर करते हुए इसे तेलंगाना की हालिया घटना बताया. ये वीडियो गलत सन्दर्भ में शेयर किया गया है: असल वीडियो क्लिप 2021 से है और ये आंध्र प्रदेश में भारतीय वायुसेना (IAF) के बचाव अभियान को दिखाती है. IAF के प्रवक्ता ने भी AFP को बताया कि ये वीडियो 2021 से है.

फ़ेसबुक पर 14 जुलाई, 2022 को शेयर किये गए 30 सेकंड के इस वीडियो के साथ लिखा है, “IAF के हेलीकॉप्टर ने बृहस्पतिवार को चेन्नूर मंडल के सोमनपल्ली गांव के पास गोदावरी नदी में आये बाढ़ में फंसे दो चरवाहों को बचाया.”

वीडियो में कुछ लोग नदी में तेज़ बहाव के बीच एक बुलडोज़र पर बैठे हैं और उन्हें एक-एक करके हेलीकॉप्टर से ऊपर खींचा जा रहा है. इसे अबतक 2,700 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

हाल ही में कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की ख़बरें सामने आयी हैं जिनमें तेलंगाना भी शामिल है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केंद्र सरकार ने गोदावरी नदी में आये बाढ़ के बीच लोगों की मदद के लिए सैनिक, चिकित्सकों और इंजीनियरों की टीम भेजी. 

Image
भ्रामक पोस्ट का 22 जुलाई, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

जुलाई में तेलंगाना में बाढ़ ग्रसित गोदावरी नदी में फंसे किसानों के बचाये जाने की ख़बरें (यहां और यहां) तो आयीं लेकिन AFP को इस बचाव अभियान का कोई विश्वसनीय फ़ुटेज नहीं मिला है.

ये वीडियो कई मीडिया आउटलेट्स ने तेलंगाना का बताते हुए दिखाया. देखिये यहां, यहां, यहां और यहां

ये दावा भ्रामक है और वीडियो ग़लत सन्दर्भ में शेयर किया गया है.

आंध्र प्रदेश में बचाव अभियान 

फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च से हमें यही वीडियो पिछले साल नवंबर में पोस्ट किया हुआ मिला. 

इसके साथ अंग्रेज़ी भाषा में लिखा है, “अनंतपुर: आंध्र प्रदेश में भारी बाढ़ के बीच वायुसेना का बचाव अभियान.”

इसी वीडियो के शुरुआती 30 सेकंड वाला हिस्सा सोशल मीडिया और न्यूज़ रिपोर्ट्स में अब ग़लत सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है.

नीचे वायरल वीडियो (बाएं) और नवंबर 2021 वाले पुराने वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना में समानताएं देखीं जा सकती हैं:

Image

यही फ़ुटेज हमें यूट्यूब पर 20 नवंबर, 2021 को यहां पोस्ट किया हुआ मिला. 

द हिन्दू और हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक IAF के हेलीकॉप्टर ने नवंबर 2021 में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले में चित्रावती नदी में आये बाढ़ में फंसे 10 लोगों को बचाया था. 

IAF ने इस मौके का एक मिनट 30 सेकंड का वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें बचाव अभियान अलग ऐंगल से दिख रहा है.

भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता आशीष मोघे ने AFP को बताया कि वायरल वीडियो पिछले साल नवंबर में चलाये गए अभियान का ही है जिसे IAF ने ट्वीट किया था.

उन्होंने कहा कि कई वीडियो नदी के अलग-अलग किनारों से बनाई गयी हैं लेकिन, “जैसा कि आप देख सकते हैं नदी के बीच एक बुलडोज़र फंसा हुआ दिख रहा है.”

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें