हिमा दास के 2018 ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने का वीडियो हालिया बताकर वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 10 अगस्त 2022, 13h36
  • 3 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
फ़ेसबुक और ट्विटर पोस्ट में एक वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह धाविका हिमा दास को इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतते हुए दिखाता है. हालांकि यह दावा झूठा है; हिमा दास ने इल साल के राष्ट्रमंडल खेलों में कोई पदक हासिल नहीं किया. ये वीडियो 2018 का है, जब उन्होंने फ़िनलैंड के टाम्परे में विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.

30 जुलाई को ट्वीट की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हिमा दास ने CWG 2022 में जीता गोल्ड.”

वीडियो में हिमा दास को 400 मीटर महिला ट्रैक इवेंट जीतते हुए दिखाया गया है जिसे 1.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 4 अगस्त 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  इस साल 28 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू हुए थे.

11 दिनों तक चले इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा को पछाड़कर 67 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत ने 22 स्वर्ण के साथ चौथा स्थान हासिल किया.

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है जहां इसे 200,000 बार से अधिक देखा जा चुका है. 

हालांकि ये दावा गलत है. 

गलत दावे से शेयर किये जा रहे इस क्लिप के 0:33 टाइमस्टैंप पर  "IAFF वर्ल्ड U20 Championship TAMPERE 2018" लिखा एक पीला बैनर देखा जा सकता है.

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर इसी क्लिप का एक लम्बा वर्ज़न हमें मिला जिसके साथ हेडलाइन है: "महिलाओं की 400 मीटर फ़ाइनल - वर्ल्ड एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप टैम्पियर 2018".

क्लिप को 13 अगस्त, 2021 को वर्ल्ड एथलेटिक्स के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था.

नीचे गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट (बाएं) और विश्व एथलेटिक्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है:

Image

विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप’ 2018 में 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच फ़िनलैंड के टाम्परे में आयोजित की गई थी.

वर्ल्ड एथलेटिक्स की वेबसाइट पर हिमा दास की जीत के बारे में एक रिपोर्ट में लिखा है, "एक पावर-पैक फिनिश के साथ, भारत की हिमा दास ने IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप में 400 मीटर में अपने देश का पहला पदक हासिल किया." 

विश्व एथलेटिक्स ने 13 जुलाई, 2018 को इस दौड़ की एक वीडियो क्लिप ट्वीट की जो गलत दावे से शेयर किये जा रहे वीडियो से मिलता है.

हिमा दास ने 2019 और 2020 में अपनी जीत की बरसी पर अपने फ़ेसबुक पेज पर इस इवेंट की फ़ुटेज पोस्ट की थी. 

दोनों ही पोस्ट मे उन्होने इस वीडियो के साथ 2018 में विश्व U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का संदर्भ दिया है.

दास ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 200 मीटर और 4x100 मीटर रिले स्पर्धाओं में भारत की ओर से भागीदारी की थी मगर उन्होंने कोई पदक हासिल नहीं किया.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें