स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मृत्यु की भ्रामक ख़बरें वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 18 अगस्त 2022, 12h41
- अपडेटेड 22 सितम्बर 2022, 11h52
- 2 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये दावा फ़ेसबुक पर 13 अगस्त, 2022 को यहां शेयर किया गया.
एक यूज़र ने लिखा, “सब को हसाने वाला हँसते हँसते दुनिया छोड कर चला गया। भगवान उन्की आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति.”
साथ ही पोस्ट में उनकी तस्वीर पर भी “ओम शांति” लिख दिया गया.
ज्ञात रहे श्रीवास्तव को जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था.
ये दावे हज़ारों लोगों ने शेयर किये जिनमें कुछ फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
कई यूज़र्स ने इसपर दुःख जताते हुए लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा यह अनहोनी सुनकर दिल रो रहा है परमपिता परमेश्वर इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम शांति शांति शांति ओम.”
एक अन्य ने कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. शत शत नमन.”
हालांकि ये दावे भ्रामक थे.
जब ये भ्रामक पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल थे, तब श्रीवास्तव के बिज़नेस मैनेजर नयन सोनी ने AFP को 18 अगस्त को बताया था कि उनकी हालत स्थिर थी और अगले कुछ दिनों में सुधार की गुंजाइश भी थी.
उन्होंने कहा, “सुधार की गति धीमी है लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि अगले एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर वो होश में आ सकते हैं. लेकिन उन्हें पूरी तरह खतरे से बाहर अभी नहीं कहा जा सकता है.”
58-वर्षीय राजू श्रीवास्तव उस समय वेंटिलेटर पर थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में भी बताया गया था कि राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने भी 16 अगस्त को ANI से बात करते हुए ये स्पष्ट किया कि वो जीवित थे और उनकी हालत में सुधार हो रहा था.
उनके ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी करीबियों ने एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा था, “राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है. अफ़वाहों पर ध्यान न दें. उनके उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते रहे.”
हालांकि 21 सितम्बर को श्रीवास्तव के परिवार ने वायर एजेंसी ANI को बताया कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहें.
22 सितंबर 2022 अपडेट: इस आर्टिकल को अपडेट करते हुए बताया गया है कि राजू श्रीवास्तव की सितम्बर 21, 2022 को मृत्यु हो गई.