स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मृत्यु की भ्रामक ख़बरें वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 18 अगस्त 2022, 12h41
  • अपडेटेड 22 सितम्बर 2022, 11h52
  • 2 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा आने के बाद दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था. तब ये दावा वायरल हुआ था कि उनकी मृत्यु हो चुकी है और लोग पोस्ट्स में उनको श्रद्धांजली देते हुए भी नज़र आये. वायरल दावा भ्रामक था: राजू श्रीवास्तव के बिज़नेस मैनेजर नयन सोनी ने AFP को अगस्त 18 को जानकारी दी थी कि श्रीवास्तव तब जीवित थे और उनकी हालत में सुधार हो रहा था. सितम्बर 21 को श्रीवास्तव के परिवार ने वायर एजेंसी ANI को बताया कि उनकी मृत्यु हो गयी है.

ये दावा फ़ेसबुक पर 13 अगस्त, 2022 को यहां शेयर किया गया.

एक यूज़र ने लिखा, “सब को हसाने वाला हँसते हँसते दुनिया छोड कर चला गया। भगवान उन्की आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति.”

Image
A screenshot of the the misleading post, captured on August 16, 2022

साथ ही पोस्ट में उनकी तस्वीर पर भी “ओम शांति” लिख दिया गया.

ज्ञात रहे श्रीवास्तव को जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था.

ये दावे हज़ारों लोगों ने शेयर किये जिनमें कुछ फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

कई यूज़र्स ने इसपर दुःख जताते हुए लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा यह अनहोनी सुनकर दिल रो रहा है परमपिता परमेश्वर इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम शांति शांति शांति ओम.”

एक अन्य ने कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. शत शत नमन.”

हालांकि ये दावे भ्रामक थे.

जब ये भ्रामक पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल थे, तब श्रीवास्तव के बिज़नेस मैनेजर नयन सोनी ने AFP को 18 अगस्त को बताया था कि उनकी हालत स्थिर थी और अगले कुछ दिनों में सुधार की गुंजाइश भी थी.

उन्होंने कहा, “सुधार की गति धीमी है लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि अगले एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर वो होश में आ सकते हैं. लेकिन उन्हें पूरी तरह खतरे से बाहर अभी नहीं कहा जा सकता है.”

58-वर्षीय राजू श्रीवास्तव उस समय वेंटिलेटर पर थे.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में भी बताया गया था कि राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने भी 16 अगस्त को ANI से बात करते हुए ये स्पष्ट किया कि वो जीवित थे और उनकी हालत में सुधार हो रहा था.

उनके ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी करीबियों ने एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा था, “राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है. अफ़वाहों पर ध्यान न दें. उनके उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते रहे.”

हालांकि 21 सितम्बर को श्रीवास्तव के परिवार ने वायर एजेंसी ANI को बताया कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहें.

Image
22 सितंबर 2022 अपडेट: इस आर्टिकल को अपडेट करते हुए बताया गया है कि राजू श्रीवास्तव की सितम्बर 21, 2022 को मृत्यु हो गई.

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें